नशे पर वार @ रामपुर बुशहर : आर्यवर्त एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसायटी की “नशा उन्मूलन में समाज की भूमिका” पर कार्यशाला 28 को
रामपुर बुशहर। आर्यवर्त एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसायटी 28 अगस्त को रामपुर में नशा डन्मूलन में समाज की भूमिका पर कार्यशाला का आयोजन करेगी। यहां अब से कुछ देर पहले एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सोसाइटी के चैयरमैन कौल सिंह नेगी ने कहा कि नशा आज लगातार अपने समाज में बढ़ता जा रहा है। युवा पीढ़ी की संलिप्तता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
नशे के कारण परिवारिक क्लेश,आपराधिक घटनाएं, चोरी डकैती, सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ ही रही है। उन्होंने कहा कि यदि भारत को विश्व पटल पर मजबूती के साथ स्थापित करना है तो युवा पीढ़ी को नशे के इस दलदल में धंसने से रोकना होगा।
महिला अधिवक्ता की मौत @ रामपुर बुशहर: एमजीएमसी खनेरी के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप, बार ने हिमाचल के चीफ जस्टिस को भेजा ज्ञापन, डाक्टरों पर मुकदमा दर्ज
नशे को रोकने के लिए हमारी वैधानिक संस्थाएं लगातार काम कर रही है लेकिन नशे का प्रचलन लगातार बढ़ता जा रहा है। नशे को आज एक सामाजिक चुनौती या सामाजिक बुराई के रूप में देखने की आवश्यकता है और इसे खत्म करने के लिए केवल वैधानिक संस्थाएं पर्याप्त नहीं है। समाज के सभी लोगों को मिलकर इस बुराई से लड़ने की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि आर्यवर्त सोसाइटी इसी बात को ध्यान में रखकर रामपुर के अंदर ऐसे समाज को नेतृत्व देने वाले लोग जैसे महिला मंडल, युवक मंडल, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाए, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के एनसीसी, एनएसएस के प्रतिनिधियों की “नशा उन्मूलन में समाज की भूमिका” इस विषय पर 28 अगस्त 2021 को सभागार पदम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर बुशहर में कार्यशाला करने जा रही है।
मेडिकल कालेज में कोरोना @ हल्द्वानी : एमबीबीएस की दो और छात्राओं में कोरोना की पुष्टि
इस कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड के कन्वीनर कम एडवाइजर ओम प्रकाश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके इलावा मोक्ष नशा मुक्ति केंद्र के प्रधान विशाल तथा मनोवैज्ञानिक भी उपस्थित रहेंगे । उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हर संस्था व वर्ग से इस कार्यक्रम में सहयोग की अपेक्षा की है। प्रेस वार्ता में सोसाइटी के रामपुर ब्लॉक मंत्री ओम बगई, पीयूष प्रार्थी भी उपस्थित रहे।