हल्द्वानी… #कांग्रेस : अब खजान पांडे ने ठोकी विधिवत रूप से टिकट के लिए दावेदारी

हल्द्वानी। कांग्रेस से हल्द्वानी विधानसभा सीट के दावेदारों में विधिवत रूप से एक नाम और जुड़ गया है और वह है खजान पांडे। हालांकि पांडे का नाम पहले भी इस सूची में था लेकिन आज उन्होंने बाकायदा पत्रकारवार्ता में अपनी दावेदारी का ऐलान किया और बताया कि वे अपना आवेदन पत्र औपचाकि रूप से जिला कमेटी के सामने पेश करने जा रहे हैं।

हल्द्वानी… #ब्रेकिंग : सीएम के हल्द्वानी दौरे का विरोध कर रहे एक दर्जन से अधिक यूथ कांग्रेसी नेता साहू समेत गिरफ्तार, कुसुमखेड़ा चौक से भी गिरफ्तारियां


खजान पांडे को पूर्व सीएम हरीश रावत का नजदीकी माना जाता है और पिछले नगर निगम चुनावों के बाद उन्हें पार्टी से निकाले जाने का ऐलान भी किया गया था लेकिन हाल ही में खबरें आईं कि उनका पार्टी से निष्कासन वाला लेटर पार्टी कार्यालय में है ही नहीं। इसके बाद खजान पांडे एक बार चर्चाओं में आ गए हैं।

अल्मोड़ा…#Jail_or_Picnic_Spot : अब जेल अधीक्षक को तलाशी में मिले 3 मोबाइल और 10 सिम, कलीम गया तो सलीम हो गया शुरू, महिपाल तो है ही

पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि वे उन्होंने 44 साल तक कांग्रेस की सेवा की है। उन्होंने कभी दूसरी पार्टी की ओर झांक कर भी नहीं देखा।1982 में वे एनएसयूआई के जिला सचिव बने थे। और 2014 में उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश महासचिव बनाया गया था। इस बीच वे संगठन में कई पदों पर आसीन रहे। उनके पास संगठन से लेकर कई चुनावों में सक्रियता से हिस्सा लेने और कांग्रेस को जीत दिलाने का अनुभव भी है। इससे पहले 2003 नगर पालिका हल्द्वानी के अध्यक्ष और 2013 में उन्होंने ​नगर निगम के मेयर पद के लिए टिकट को आवेदन पार्टी में किया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : नोएडा से ऋषिकेश घूमने आए युवा पर्यटकों के ग्रुप में से तीन लोग गंगा में बहे, एक युवती को बचाया, युवक- युवती लापता

हल्द्वानी… #विकास यात्रा : वार्ड नंबर 11 में पहुंची स्व. इंदिरा विकास संकल्प यात्रा, जगह जगह स्वागत


उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय भाजपा की प्रदेश व केंद्र दोनों सरकारों के खिलाफ माहौल बना हुआ है। यदि अनुभवी और अच्छे प्रत्याशियों को टिकट मिले तो कांग्रेस उत्तराखंड में सत्ता में वापसी भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें हल्द्वानी से टिकट दिया जाता है तो वे निश्चित रूप से कांग्रेस की इस परंपरागत सीट को जीत कर पार्टी की झोली में डाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट : हाईस्कूल में पिथौरागढ़ की प्रियांशी ने तो इंटर में अल्मोड़ा पीयूष ने किया टॉप

हल्द्वानी… #पत्र प्रकरण : सीएम की नाक के नीचे पनप रहा भ्रष्टाचार : यूकेडी


उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस समय बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार की मार को झेलते हुए भाजपा सरकार से आजिज आ चुकी है। इसलिए कांग्रेस के जीतने की संभावना अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास सरकारी संसाधन नहीं हैं लेकिन हम स्वच्छ और साफ छवि के उम्मीदवारों के सहारे भाजपा को इस चुनाव में धूल चटा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 1978 में 17 साल की आयु में कांग्रेस से जुड़ गए थे। उन्होंने साफ किया की कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। पार्टी में हम कई लोगों ने आवेदन किए हैं। लेकिन पार्टी जिस भी प्रत्याशी को टिकट देगी हम उसे जिताने के लिए एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। पत्रकारवार्ता में उनके साथ जिला अनुशासन समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन पांडे प्रदेश, आईटी प्रकोष्ठ के पूर्व महासचिव आनंद सिंह अधिकारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश दसीला, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र सिंह बिष्ट, जिला खेल प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक मोहम्मद शोएब, युवा व्यापारी नेता जसवंत जस्सू भसीन, शैलेंद्र पंत और पंकज पांडे आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : नैनीताल सहित सभी पर्यटक स्थल सौ फीसदी सुरक्षित- केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट, ग्राउंड जीरो पर उतरकर लिया जायजा

हल्द्वानी… भाजपा: प्रमोद तोलिया ने ठोकी हल्द्वानी से दावेदारी, भाजपा खेमे में बढ़ी हलचल, अन्य दावेदारों के के लिए क्या बोला, देखिए

एसजे टीवी का विशेष कार्यक्रम ‘जी मतदाता जी’ : हल्द्वानी के नवाबी रोड की जय दुर्गा कालोनी : खबरदार नेताओं— चढ़ा है जनता का पारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *