ताकि सब सुरक्षित रहें @ रानीपोखरी : गांवों में घूम कर व्यवसाय करने वालों, भिखारियों और कबाड़ बीनने वालों के गले में लटकेंगे पंचायत से जारी आई कार्ड
रानीपोखरी। देहरादून की रानीपोखरी पंचायत में अब बिना परिचय पत्र के कोई भी रेहड़ी, फड़ी व गांव— गांव घूमकर सामान बेचने वाले लोग प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
ग्राम पंचायत की ओर से यहां नियमित तौर पर असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए परिचय पत्र बना दिए गए हैं। ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में घूम घूम कर व्यवसाय करने वाले हर व्यक्ति को अपने गले में अपना परिचय पत्र टांगना अनिवार्य होगा।
उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि बिना परिचयपत्र वाले किसी भी ऐसे विक्रेता को देखें तो उसे गांव से जाने को कहें या फिर अपने वार्ड सदस्य अथवा पुलिस को इसकी जानकारी दें।
उन्होंने कमरे किराये पर देने वाले मकान मालिकों भी आग्रह किया है कि वे अपने कमरे किराये पर देने से पहले किरायेदार का सत्यापन अवश्य कराएं। उन्हें भी पंचायत आईकार्ड जारी करेगी। उन्होंने ग्रमीणों से अपील की है कि यदि उनके आसपास भी किराये पर रहने वाले किसी शख्स का सत्यापन नहीं हुआ है तो इसकी जानकारी पुलिस या वार्ड सदस्य को दें।
उन्होंने बताया कि यह पंचायत द्वारा जारी होाने वाला परिचय पत्र फड़ व्यवसायी, फेरी वाले, ठेली वाले,भीख मांगने वाले व कबाडत्र बीनने वालों के लिए जारी किए जाएंगे।