बिलासुपर न्यूज : राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी भी हमीरपुर लोकसभा सीट से किस्मत आजमाएगी, रूमित ठाकुर लड़ेंगे चुनाव

सुमन डोगरा, बिलासपुर। राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर दिया है । यह घोषणा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल चंदेल ने बिलासपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में की । उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुमित ठाकुर चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है शेष तीनों सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा कोर कमेटी द्वारा विमर्श कर एक सप्ताह में कर दी जाएगी। चंदेल ने कहा कि राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी इस चुनाव में बढती महंगाई , बेरोजगारी व शिक्षा के अलावा प्रमुख रूप से आर्थिक आधार पर आरक्षण के मुददे को उठाएगी।

ताकि पात्र लोगों को आरक्षण का सही तरीके से लाभ मिल सके। इससे पूर्व हुए विधान सभा चुनावों में भी राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी को लोगों ने बेहतर रिस्पांस दिया था। इस अवसर पर राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने केंद्रीय मंत्री भाजपा की केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार में शामिल नुमाइंदों ने अपने कार्यकाल में प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की बात कही थी।

जिसमे वह नाकाम साबित हुए हैं। वहीं, वह हिमाचल प्रदेश में रेलवे लाईन के विस्तारीकरण में भी कुछ खास नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि केंद्र के भाजपा नेता बिलासपुर में एम्स और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की बात करते हैं जबकि इससे आम जनता को कोई भी लाभ नहीं हुआ है उन्होंने कहा कि कोई बड़ा कारखाना यहां पर लगाया जाता है जिससे आम जनता को लाभ होता।

उन्होंने दावा किया कि लोकसभा के इस चुनाव में राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी सभी चारों सीटों पर चुनाव जीत हासिल करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग कुमाऊं : डोली में अस्पताल पहुंचाई जा रही महिला ने रास्ते में ही दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, एक मरा जन्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *