सितारगंज… #संकल्प: बहुगुणा के जन्म दिवस पर नशा का ना, मैराथन में ढाई हजार युवाओं ने लिया भाग
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। विधायक सौरभ बहुगुणा के जन्म दिवस के अवसर पर नशे के खिलाफ युवाओं की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रदेश से ढाई हजार युवाओं ने भाग लिया। विधायक सौरभ बहुगुणा एवं एसएसपी दिलीप सिंह कुमार ने नशे को समाज से खत्म करने के लिए सभी से भागीदारी करने की अपील की।
शनिवार की प्रातः 8:00 बजे अरविंद नगर से जेल कैंप तक शुरू हुई। मैराथन दौड़ का विधायक सौरभ बहुगुणा ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। जिसके बाद रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मैराथन दौड़ में खटीमा की नीतू एवं देहरादून के राजेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नशा मुक्ति को लेकर विधायक लगातार अभियान चला रहे है, ताकि नशे के सेवन से लोगों को बचाया जा सके। इसी कड़ी में सितारगंज में प्रदेश से युवाओं की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रदेश के ढाई हजार युवा नशे के खिलाफ दौड़ा। इस मौके पर एसडीएम तुषार सैनी, सुमेधा बहुगुणा, मंडी समिति अध्यक्ष अमरजीत कटवाल, मंडल अध्यक्ष कार्तिक राय, योगेंद्र रावत, मुकेश सनवाल,दयानंद तिवारी,राकेश बिष्ठ,दीपांशु रावत, मोहित बिष्ठ,मयंक अग्रवाल सहित तमाम लोग मौजूद थे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI