रामनगर …. उफनाते नाले में बही यात्री बस हलक में अटकी 20 लोगों की जान

रामनगर। पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बरसात के चलते मैदानी इलाकों में बहने वाली नदियां व नाले जबरदस्त उफान पर हैं इसी बीच एक यात्रियों से भरी बस उफनते हुवे नाले में बह गई जिससे बस में सवार लोगों की जान हलक पर अटक गई।

जानकारी के अनुसार रामनगर के टेढ़ा गांव के तिलमठ मंदिर के पास एक बस बरसाती नाले में बह गई और पलट गई। घटना के समय बस में 20 यात्री सवार थे। बस के बहते ही वहां चीख पुकार मच गई। यात्री बस के बहते ही किसी तरह उसके ऊपर चढ़ गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तब पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आई। सभी को तिलमठ मंदिर में ले जाया गया।

तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ने बताया कि बस दोपहर ढाई बजे रामनगर से डोन परेवा के लिए निकली थी। लगातार हो रही बारिश से बरसाती नाला उफान पर आ गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों ने लोगों को बचाया मौके पर पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंचे, जिन्होंने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है चालक सवारियों को लेकर बरसाती नाले को पार करने का प्रयास कर रहा था परंतु तेज बहाव के चलते बस का संतुलन बिगड़ गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस और प्रशासन के है जोधपुर से 20 लोगों की जिंदगी बच गई।

यह भी पढ़ें 👉  लोक कलाकारों ने लोक गायक स्वर्गीय गोविंद सिंह रावल रीठागाड़ी को अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *