देहरादून… #छात्रवृत्ति घोटाला : हरिद्वार के तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी त्यागी गिरफ्तार

देहरादून। छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने वर्ष 2012—13 के दौरान हरिद्वार के सहायक जिला समाज कल्याण अधिकारी रहे मुनीष कुमार त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें आज अदालत में पेश किया गया। उन्होंने ही तीन करोड़ से ज्यादा की छात्रवृत्ति को बैंक खातों में डाले जाने से पहले एक ऐसे शैक्षणिक प्रतिष्ठानों का भौतिक सत्यापन किया था।


एसआईटी की ओर से उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया गया है कि जिला समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार द्वारा शैक्षणिक संस्थान मानव भारती विश्वविद्यालय सोलन हिमाचल प्रदेश में अध्ययनरत दर्शाए गए अनुसूचित जाति के छात्रों पर वर्ष 2012-13 एवं 2013—14 में छात्रवृत्ति की कुल धनराशि तीन करोड़ 68 लाख 56 हजार 450 रुपए संस्थान एवं छात्रों के बैंक खातों में प्रदान की गई। जिला समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार से प्राप्त अभिलेखों के अनुसार छात्रवृत्ति की धनराशि मानव भारती विश्वविद्यालय सोलन के बैंक खातों में डाली गई। लेकिन उक्त विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने एसआईटी के जानकारी दी कि उनके विश्व विद्यालय से ऐसा कोई शिक्षण संस्थान संबंध नहीं है। न ही उन्हें उक्त धन की जानकारी है।

राजनीति की हांडी …#हल्द्वानी : जिताऊ उम्मीदवार खोना नहीं चाहती भाजपा, दिल्ली में हरक और काऊ की जेपी नड्डा से पौन घंटे हुई चर्चा, प्रीतम के साथ एक ही विमान में गए


इसके बाद एसआईटी ने उन बैंक खातों की पड़ताल शुरू की जिनमें समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति की धनराशि प्रेषित की गई थी। इन खातों की केवाईसी और बैंक स्टेटमेंट का विश्लेषण किया गया तो पाया गया के यह खाते हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र के पनियाला गांव निवासी सुभाष व किरण देवी और रानीपुर मोड़ स्थित मानव भारती विश्वविद्यालय एंड पावर अकेडमी के संचालक ऋषिकेश के मनीराम रोड स्थित निवासी राहुल विश्नोई और हरिद्वार के गंग नहर थाना क्षेत्र आने वाले आवास विकास क्षेत्र निवासी अश्वनी टंडन के नाम है। अश्वनी टंडन मानव भारती विश्वविद्यालय सोलन हिमाचल प्रदेश का संचालक बताया गया है।

हल्द्वानी…#सर्पदंश : घर में सो रहा था किशोर, बिस्तर पर चढ़ कर डस गया सांप, मौत

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज: कंडाघाट का युवक और भावानगर की युवती 12.26 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार

उक्त संस्थानों की मान्यता जो मानव भारती विश्वविद्यालय सोलन हिमाचल से संलग्न की गई थी वह फर्जी पाई गई। कथित छात्रों के बयान लेने पर एसआईटी ने पाया कि अधिकांश छात्रों को इन संस्थानों में अपने प्रवेश के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ब्रेकिंग: जंगल में मिला लगभग 20 दिन पुराना सड़ा-गला अज्ञात शव

हल्द्वानी…#हादसा : लेटी बुंगा में कार खाई में समाई, शराब ठेके के सेल्समेन की मौके पर ही मौत


अब सवाल यह था कि क्या समाज कल्याण विभाग इन शिक्षण संस्थानों के बारे में किसी प्रकार की जांच पड़ताल करता भी है या सरकारी धन यूं ही उनके बताए बैंक खातों में डाल दिया जाता है। इस सवाल का जवाब खोजते हुए एसआईटी को पता चला कि तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी मुनीष कुमार त्यागी ने इन संस्थानों का भौतिक निरीक्षण कर अपनी सत्यता रिपोर्ट लगाई थी। त्यागी को एसआईटी ने कई बार पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया लेकिन वे एसआईटी के सामने उपस्थित नहीं हुए अंततः 13 अक्टूबर की सायं एसआईटी ने उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : युवक की संदिग्ध हालात में मौत

ये युवा हैं कुछ अलग, हिंदुओं की लड़ाई लेकिन जरा हट के । SJ TV। Satymev Jayte

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *