सितारगंज सीएचसी में आज से शुरू होगा सात बेड का आइसोलेशन वार्ड, बरा और शक्तिफार्म के अस्पतालों में लगेगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन : सौरभ बहुगुणा

नारायण सिंह रावत
-सितारगंज। विधायक सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सरकार कोरोना महामारी से मजबूती से लड़ रही है। किंतु संक्रमण की संख्या बढ़ने से सभी मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर या कंसंट्रेटर उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती बना हुआ है। इसकी गंभीरता को देखते हुए विधायक ने 36 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर मंगाए है। इनमें से 19 मशीन कल आ जाएगी। ये मशीन सितारगंज, शक्तिफार्म और बरा के सरकारी अस्पतालो में लगाईं जाएंगी।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से नाजुक हालत वाले मरीजों को तुरंत इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आगे और जरूरत के हिसाब से इसकी मात्रा में इजाफा किया जाएगा।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपकरण से उन मरीजों को राहत मिलेगी जिनके शरीर में ऑक्सीजन लेवल की कमी होने पर ऑक्सीजन उपकरणों की आवश्यकता होती है।

रविवार को सीएचसी प्रभारी डॉक्टर राजेश आर्य से बात करके सीएचसी सितारगंज में सात बेड आइसोलेशन वार्ड बना दिए गए। जिसमें ये मशीन लगा दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ब्रेकिंग: जंगल में मिला लगभग 20 दिन पुराना सड़ा-गला अज्ञात शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *