हिमाचल…ब्रेकिंग : एसएमजे के प्रमुख पन्नू ने जारी किया नया आडियो, हिमाचल के सीएम को दी चेतावनी, आडियो में पन्नू की ही आवाज—लैब

शिमला। अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हिमाचल प्रदेश सरकार के लिए अब धमकी भरा ऑडियो जारी किया है। पन्नू के नए संदेश के बाद हिमाचल का खुफिया तंत्र एक्टिव हो गया है।

आडियो में पन्नू ने देते हुए हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर को चेतावनीदेते हुए कहा है कि उन्हें मोहाली के पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर में किए गए रॉकेट हमले से नसीहत लेनी चाहिए। उसका कहना है कि यह हमला शिमला मुख्यालय में भी हो सकता था। पन्नू ने कहा है कि जयराम ठाकुर सिख समुदाय को न भड़काएं।

हल्द्वानी…ब्रेकिंग : रामपुर रोड स्थित चिकित्सालय के संचालक से मांगी 3 करोड़ की रंगदारी, हापुड़ से आया था फोन

हम आपको स्मरण करा दें कि पन्नू ने हिमाचल प्रदेश में 6 जून को खालिस्तान जनमत संग्रह मतदान की घोषणा कर रखी है। अब उसने सरकार को इसमें बाधा न पहुंचाने के लिए भी चेताया है। रविवार को धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में खालिस्तान के झंडे लगाने और धमकी भरे ऑडियो संदेश की जांच-पड़ताल करने के लिए प्रदेश पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) दिल्ली और पंजाब में है।

नैनीताल…खुलासा : पालिका के फर्जी चेक बनारस से खाते में जमा किए, पुलिस ने किया खाता सीज

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग: दो दोस्तों में शराब पीने के बाद हुआ विवाद, तो एक ने दूसरे के सीने में मारी गोली, हालत नाजुक


प्रदेश पुलिस ने रविवार को उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की धारा 13 और आईपीसी की धारा 153ए और 153बी के अलावा धारा 3 के तहत मामला भी दर्ज किया है। अब सरकार शीघ्र कानूनी प्रक्रिया के अनुसार पन्नू के खिलाफ आरोप पत्र तैयार करके अदालत में पेश करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य विभाग के साथ अब केमिस्ट एसोसिएशन भी लेंगे टीबी संभावितो के सैंपल

हल्द्वानी…लखनऊ के चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

राज्य पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को इंटरपोल को पत्र लिखकर भी पन्नू के बारे में जानकारी मांगी है। जुन्गा लैब में की गई जांच में भी धमकी भरे ऑडियो संदेश में आवाज पन्नू की पाई गई है। यह तथ्य भी सामने आया है कि संदेश यूएसए से एक वेब एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए प्रेषित किए गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  डबल मंडी के दिन बढ़े मटर के दाम, आया 2रुपए का उछाल, करसोग के मटर की बढ़ी डिमांड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *