हल्द्वानी ब्रेकिंग : बिजली के पोलों के सहारे फाइबर व डिश केबल बिछाए बैठी फर्मों की शामत, पोलों को खाली कराने के निर्देश जारी
हल्द्वानी। बिजली के पोलों के सहारे आप्टिकल फाइबर केबल व डिश केबलों का शहर में जाल बिछाने वालों को अब सावधान होने का वक्त आ गया है। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थानीय अधिकारियोें को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रावाई के सख्त निर्देश दे दिए गए हैं। विद्युत वितरण खंड नगर के अधिशासी अधिकारी डीएस बिष्ट ने उपखण्ड अधिकारी केडी चौराहा एवं उपखण्ड अधिकारी, सुभाष नगर को निर्देश देते हुए कहा है कि यथाशीघ्र इन केबलों को विभागीय विद्याुत पोलों से हटवाएं और इस कार्य में जिला प्रशासन से सहायता लें।
चंपावत ब्रेकिंग : इसकी उम्र और दाढ़ी पर मत जाना, बहुत खतरनाक हैं इसके काम, एक वीडियो काल और आपके कपड़े फटे समझो
अधिशासी अभियंता डीएस बिष्ट ने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि हल्द्वानी नगर क्षेत्र में स्थापित विद्युत पोलों पर कई फर्मों द्वारा अनाधिकृत रूप से ऑप्टिकल फाइबर केबिल व डिश केबिल बिछाए गए हैं। विभागीय नियमानुसार अनुमति प्राप्त करने एवं आवश्यक शुल्क जमा करने के पश्चात ही पोलों का इस तरह उपयोग किया जा सकता । उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में एक वर्ष हेतु प्रति पोल शुल्क रू 100 तथा ग्रामीण क्षेत्र में प्रति पोल शुल्क रू 50 है। वर्तमान में केवल जियो कंपनी द्वारा अनुमति प्राप्त की गई है।
बागेश्वर ब्रेकिंग : वीडियो/ लो जी अभी ही झुक गया सरयू पर सवा तीन करोड़ की लागत से बन रहा पुल
उन्होंने बताया कि इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी केडी चौराहा और उपखण्ड अधिकारी, सुभाष नगर को ऐसी अनाधिकृत फर्मों को चिन्हित करते हुए उनके केबलों को विद्युत पोलों से यथाशीघ्र हटवाने के निर्देश दे दिए गए हैं। उनसे इस मामले में जिला प्रशासन की मदद लेने के लिए भी कहा गया है।