हल्द्वानी… #नशे पर लगाओ अंकुश : राजपुरा में नशे के कारोबार के खिलाफ शशि वर्मा ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी। कांग्रेस नेत्री शशि वर्मा ने नैनीताल की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने मुलाकात करके राजपुरा क्षेत्र में चल रहे नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने की मांग की है।

नैनीताल… #कोरोना ब्रेकिंग : तल्लीताल की शेरवुड स्टाफ क्वाटर्स में बना माइक्रो कंटेन्मेंट


उन्होंने कहा कि राजपुरा क्षेत्र में नशे के तस्करों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसकी चपेट में क्षेत्र के युवा भी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजपुरा क्षेत्र में नशे की चपेट में आए चार से पांच युवा फांसी के फंदे पर झूल कर मौत को गले लगा चुके हैं।

उत्तराखंड… #कोरेाना अपडेट : ओमिक्रोन के खौफ के बीच उत्तराखंड में कोरोना से बड़ी राहत, आज एक मात्र जिले में सामने आए 8 नए केस, हल्द्वानी में एक मात्र मौत


उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर रोक नहीं लगाई तो राजपुरा क्षेत्र के लोग बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले पुलिस के खिलाफ जनता एक जुट हो जाए पुलिस को अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए नशे के कारोबार पर रोक लगानी चाहिए।
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्दी ही राजपुरा क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान छेड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  लोक कलाकारों ने लोक गायक स्वर्गीय गोविंद सिंह रावल रीठागाड़ी को अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि 

नालागढ़… #भाषण : नेहरू युवा केंद्र की भाषण प्रतियोगिता में कोमल कुमारी ने मारी बाजी, तमन्ना दूसरे और सत्यप्रकाश तीसरे स्थान पर रहे


शशि के साथ प्रतिनिधिमंडल में बिशपस देवी, पार्वती, पूजा, ललिता, तुलसी, पनूली, ​जीवंती, सरोज व पदमा देवी शामिल थीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शराब पीने पर डांटा…तो सबक सिखाने के लिए रेता था मासूम का गला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *