बिलासपुर जिले में हर-हर महादेव के उदघोषों से गूंजे शिवालय
सुमन डोगरा, बिलासपुर
बिलासपुर में शुक्रवार को महाशिवरात्री पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर जिले के हर शिवालय में बम—बम भोले की धूम रही। नगर के दियारा सेक्टर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्राचीन शिवलिंग पर जल चढ़ाने वालों का सुबह से ही तांता लगा रहा। लोगों ने कतारों में खड़े होकर शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बारी का इंतजार किया और भगवान शिव की पूजा अर्चना की।
मंदिर के वरिष्ठ पुजारी पंडित बाबू राम शर्मा ने विधिवत रूप से लोगों सेे पूजा अर्चना करवाई। यह कार्यक्रम मंदिर न्यास के तत्वावधान में करवाया गया। यही नहीं इस दौरान निकाली गई झांकियां, बैंड पार्टी, ढोल पार्टी तथा अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में शोभायात्रा के साथ चलकर इस पर्व की गरिमा बढ़ाई। जगह-जगह धार्मिंक संगठनों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए फलाहार का विशेष प्रबंध किया गया था। यह शोभायात्रा नगर की परिक्रमा कर वापस मंदिर पहुंची।
मंदिर न्यास पुजारी पंडित बाबू राम शर्मा ने बताया कि शनिवार को शाम तीन बजे से सात बजे तक प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा। वहीं प्राचीन हनुमान मंदिर दियारा सेक्टर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर इंडस्ट्रियल एरिया बिलासपुर ,गोपाल मंदिर दनोह, कुनाला, पिपेलश्वर महादेव, शिव मंदिर मेन मार्केट, दुर्गा मंदिर चंगर सेक्टर, शिव मंदिर लोअर खैरियां में भी शिव भक्तों की खासी भीड़ देखी गई।
कई स्थानों पर शिव भक्तों द्वारा लंगर एवं खीर और फलाहार का आयोजन किया गया था। कई स्थानों पर घोटे का विशेष आयोजन किया गया था। जिसका भक्तों ने खूब आनंद उठाया। इसके अलावा बरमाणा, हरनोड़ा, घुमारवीं, पनियाला, भराड़ी, बरठीं, शाहहतलाई, झंडूता, भगेड़, औहर, नम्होल, मलोखर, जुखाला, घागस, कंदरौर, स्वारघाट, श्री नयना देवी जी, बैहल, टोबा आदि स्थानों में महा शिवरात्री पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया।