बागेश्वर न्यूज : श्री गंगा सेवा समिति ने कनालबुगा, वल्सा व गुणकाडे गांव में बांटा गरीबों को राशन

बागेश्वर। श्री गंगा सेवा समिती का कोरोना महामारी के कारण आर्थिक रूप से कमजोर जरूरत मंद लोगों तक राशन पहुचाने का अभियान जारी है। जिसके तहत संस्था द्वारा कल ग्राम कनालबुगा, ग्राम वल्सा व गुणकाडे के आर्थिक रूप से कमजोर, दैनिक वेतन भोगी व बिना राशन कार्ड व जिनके पास राशन खरिदने के लिए पैसे नही है ऐसे परिवारों को राशन वितरित किया गया।

बागेश्वर ब्रेकिंग : वीडियो/ कांडा के रामलीला मैदान के पास लगा नल उखड़ा, विभाग बोला— छह महीने पुराना मामला, बस्ती वाले बोले— एक महीने पहले तक चल रहा था नल

संस्था की सचिव पूनम भोज मुस्युनी के नेतृत्व में उक्त जरूरतमंद परिवारों की सूची तैयार कर राशन किट वितरण किये गए। वितरित राशन किट में आटा, नमक मसाले, आलू, प्याज, सब्जियां आदि शामिल थीं। संस्था के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मुस्युनी द्वारा कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए लोगों से अपील की गयी कि कोरोना अभी हमारे समाज से गया नहीं है। घर से जब भी बाहर जाना हो मास्क पहन कर निकले, हाथों को साबुन से धोते रहें व आपसी बातचीत में दो मीटर की दुरी बनाये रखें, अपनी बारी आने पर कारोना की वैक्सीन जरूर लगायें।

बागेश्वर न्यूज :कुत्ता चोर बाराती —अपडेट, टॉमी का मालिक बोला— एक बार पता चल जाए चोर बाराती का, फिर तो थाने में ही निकलवाउंगा बारात

उन्होंने अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के कारण कई युवा बेरोेजगार हो गये, जिनके समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। संस्था ऐसे परिवारों तक राशन पहुंचाने का प्रयास कर रही है। संस्था द्वारा 40 परिवारों को राशन किट वितरित किये गये। इस से पुर्व भी संस्था द्वारा 125 परिवारों को राशन वितरण कर चुकी है। वितरण स्थल पर संस्था की सदस्य मुन्नदी देवी, विमला देवी,सीमा देवी, हीरा देवी, चनुली देवी, बचुली देवी, दीपा देवी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : जाजरदेवल निवासी आईटीबीपी के जवान का शव राजस्थान में गार्डरूम में लटका मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *