रुद्रप्रयाग…#बर्फवारी : केदारनाथ सहित ऊंचे स्थानों पर जोरदार हिमपात

रुद्रप्रयाग। बीते दो दिनों से मौसम में बदलाव के चलते केदारनाथ सहित ऊंचे स्थानों पर जोरदार बर्फवारी हुई। केदारनाथ धाम में एक फीट से अधिक बर्फ जमा हो गई है। वहीं मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला आदि स्थानों में बर्फवारी हुई है। कई पर्यटक स्थलों में भी बर्फबारी होने से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं।


दिसम्बर के शुरूआती सप्ताह में पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम की मेहरबानी से बर्फवारी शुरू हो गई है। हालांकि अक्सर दिसम्बर अंत तक बर्फवारी होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक थर्टी फस्ट मनाने पहाड़ों की ओर पहुंचते हैं किंतु इस बार दिसम्बर की शुरूआत में ही बर्फवारी से पर्यटकों में भी उत्साह है। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और भी अच्छी बर्फवारी होगी।

रविवार रात और सोमवार को जिलेभर में हुई बारिश और ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फवारी से ठंड बढ़ गई है। सोमवार को लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया। केदारनाथ में जोरदार बर्फबारी हुई है जिससे यहां एक फीट से अधिक बर्फ जमा हो गई है। बीते लम्बे समय से केदारनाथ में ललित राम दास जी महाराज ने तपस्या कर रहे हैं।

वह ग्रीष्मकाल के साथ ही शीतकाल में भी यहां निरंतर डेरा जमाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि रविवार से केदारनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है। अधिकांश इलाकों में बर्फ की सफेद चादरें बिछ गई है। वहीं मदमहेश्वर, तुंगनाथ और चन्द्रशिला में बर्फवारी हुई है। मुख्यालय सहित जिले के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होने से ठिठुरन बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं ब्रेकिंग : शादी के रसगुल्ले खाने के बाद बिगड़ी 11 बच्चों सहित 15 की तबीयत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *