नालागढ़ न्यूज : कोरोना के कारण औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में भी फीकी रही मीठी ईद, नमाजियों ने घरों में ही पढ़ी ईद नमाज
नालागढ़। पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश के सबसे बड़े ओद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में भी ईद का त्योहार इस बार कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते फीका ही दिखा। आपको बता दें कि प्रशासन की ओर से पहले ही मुस्लिम समुदाय के लोगों को हिदायत दी गई थी कि कोविड-19 के चलते लगातार मामले बढ़ रहे हैं और ईद की नमाज वह अपने अपने घरों में ही अदा करें। सरकार के नियमों की पालना करते हुए समुदाय के लोगों द्वारा अपने अपने घरों में ही 30 दिन के रोजों के बाद ईद की नवाज अपने अपने घरों में ही अदा की और इस मौके पर अपने सगे संबंधियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए अल्लाह से पूरे विश्व में फैली इस महामारी को जड़ से खत्म करने की दुआ मांगी है ।
इस मौके पर ईद के दौरान समुदाय के लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया और सभी लोगों ने ईद के दौरान मास्क भी लगाए। समुदाय के लोगों द्वारा लोगों से भी कोविड-19 के नियमों की पालन को लेकर अपील की गई थी।
इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए नोडल ऑफिसर मोहम्मद फरीद ने बताया कि सरकार व प्रशासन के दिशा निर्देशों के मद्देनजर ही ईद का त्योहार समुदाय के लोगों द्वारा अपने-अपने घरों में मनाया गया है और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग द्वारा समुदाय के लोगों द्वारा मास्क लगाकर ईद की नमाज अदा की गई है।