रोहित शर्मा व राहुल द्रविड़ को बिलासपुर लाने के लिए अनुराग ठाकुर का आभार

सुमन डोगरा, बिलासपुर (हिमाचल)। जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सोनल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का धन्यवाद किया जिन्होंने बिलासपुर में खेल महा कुम्भ के शुभारंभ पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा व कोच राहुल द्रविड़ को बिलासपुर क्रिकेट मैदान में लाये।

उन्होंने कहा खेल महाकुंभ खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की अनुराग ठाकुर की एक अच्छी पहल है। जितना मैंने इस कार्यक्रम को देखा समझा तो ज़मीनी स्तर पर खिलाड़ियों को मंच देने, उनके अंदर प्रतिस्पर्धा बढ़ाने व उनकी प्रतिभा को निखारने का यह एक अनूठा मॉडल है जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है। ऐसे ही आयोजनों से देश को भविष्य के खिलाड़ी मिलते हैं जो अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का झंडा बुलंद करते हैं।

सोनल शर्मा ने कहा अनुराग ठाकुर द्वारा आयोजित इस व खेल कार्यक्रम को युवाओं के लिए बेहद सार्थक पहल बताते हुए कहा, “ऐसे आयोजन भविष्य के खिलाड़ियों को तराशते हैं और भारत की खेल प्रतिभाओं में चार चांद लगाते हैं।

ज़मीनी स्तर पर जब ऐसे कार्यक्रम होंगे तो देश में युवा खिलाड़ियों की बढ़ोतरी होगी जो हमें क्रिकेट के साथ साथ अन्य सभी खेल विधाओं में भी अग्रणी बनाएंगे।इस बार खेल महाकुंभ में वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, बास्केटबॉल और एथलेटिक्स को शामिल किया गया है। गांव/पंचायत स्तर की टीमों को सभी खेल विधाओं में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

लिंग समानता को बढ़ावा देने के लिए लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए अलग-अलग श्रेणियां बनाई जाएंगी। उन्होंने लखविंदर वडाली ,कुलदीप शर्मा और हार्मोनी ऑफ पाइंस बैंड लाने के लिए भी केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज : झंडूता का बैसाखी नलवाड़ मेला शुरू, एडीसी डा . निधि पटेल ने किया शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *