हिमाचल ब्रेकिंग : यहां मां तेदुएं के साथ दो शावकों के शव भी मिले

रामपुर बुशहर। यहां डंसा गांव के नजदीक झाड़ियों में तीन तेंदुओं के शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। आनन—फानन में वनाधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयने के बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम करवा कर उनका अंतिम संस्कार करा दिया गया। उनके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। माना जा रहा है कि उनहें जहर दिया गया है।

पोस्टमार्टम के बाद उनका बिसरा बरेली की लैब में परीक्षण के लिए भेजा गया है। वन विभाग ने पुलिस थाने में भी मामले की तहरीर दी है। बताया जा रहा है तीनों शव ढाई वर्षीय मां तेंदुआ और उसके लगभग आठ— आठ महीने के के दो शावकों के थे।

वे कैसे मरे और इसका कारण क्या रहा होगा इस बारे में वन विभाग या पुलिस अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। वे भेजे गए सैंपलों के परीक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ बोलेंगे।

शव एक दूसरे से सौ मीटर के फासले पर ही मिले हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है तीनों ने कुछ विषाक्त खा लिया होगा। उनके बिसरे की जांच के बाद इस मामले में भी अधिकारी कुछ दावे से बोल सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर बुशहर न्यूज : पुलिस पहुंची हत्यारे के करीब, जल्दी हो सकता है रीता हत्याकांड का खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *