हल्द्वानी… #मौसम: कल था दशक का सबसे ठंडा एक दिसंबर और आज सुबह मैदानी इलाकों में हल्के कोहरे ने बढ़ाई ठिठुरन

हल्द्वानी। पिछले एक दशक में में सबसे ठंडे 1 दिसंबर के बाद अब इस सर्दी के पहली कोहरे भरी सुबह समाने आई है। हल्द्वानी के मैदानी इलाके में कोहरा (#Fog)छाया हुआ है। हालांकि हल्द्वानी के तिकोनिया से ऊपर मौसम साफ ( #Clear_Weather) है। लेकिन कल शाम इस इलाके में भी हल्का कोहरा आ गया था तो रात गहराते गहराते साफ हे गया। रात 12 बजे यहां मौसम एकदम साफ हो गया। इसी के साथ सर्दी (#Cold) में भी कुछ कमी आ गई थी। आज सुबह हल्द्वानी से आगे रामपुर रोड देवलचौड़ और बरेली रोड पर नवीन मंडी से नीचे के इलाकों में कोहरा दिखाई पड़ रहा है।

सुप्रभात : पढ़िए, आज का पंचांग, सुनिए भगवान विष्णु के इस भजन से करें नई सुबह का स्वागत, आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल


कल शाम हल्द्वानी के ऊपरी इलाकों में कोहरा छाने लगा था, लेकिन रात होते होते मौसम साफ होने लगा। आाी रात के वक्त मौसम यहां बिल्कुल साफ हो गया सुबह भी मौसम साफ ही है। लेकिन रामपुर रोड पर देवलचौड़ और बरेली रोड़ पर नवीन मंडी से नीचे कोहरा दिखाई पड़ रहा है। उधर हिम्मतपुर से आगे कालाढूंगी से आगे भी कोहरा छाया हुआ है। हालांकि बिजलीबिलटी कुछ कम हुई है लेकिन यातायात पर धीमीगति के अलावा कोई प्रभाव नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : अवैध खनन के गोरखधंधे में लिप्‍त खनन निदेशक पैट्रिक निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *