अल्मोड़ा- रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला की रामलीला में अनेक चरित्रों का जीवंत अभिनय करने वाली हर्षिता की फिल्म सोनी लिव पर रिलीज होने पर कमेटी ने जताई खुशी

अल्मोडा-श्री रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला की रामलीला में विगत कई वर्षों से अनेक चरित्रों का जीवंत अभिनय करने वाली हर्षिता तिवारी की फिल्म फायर इन द माउंटेन आज सोनी लिव में रिलीज हो गई है।जिस पर श्री रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला के संस्थापक/संयोजक बिट्टू कर्नाटक सहित समस्त पदाधिकारियों एवं सांस्कृतिक प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी है।

इस अवसर पर कर्नाटक ने कहा कि नगर के सरकार की आली निवासी हर्षिता तिवारी के फिल्म में किए गए शानदार अभिनय को काफी सराहा जा रहा है। हर्षिता ने चर्चित फिल्म फायर इन द माउंटेन में बेहद गंभीर रोल अदा किया है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को 19 वें लास एंजिल्स महोत्सव में ऑडियंस अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है,साथ ही फिल्म को कुल 12 अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं ।

इस फिल्म को पहाड़ की पृष्ठभूमि में बनाया गया है।हर्षिता ने फिल्म में एक ऐसी लड़की का अभिनय किया है जो पारंपरिक झाड़-फूंक आदि से मुक्त होकर समाज को शिक्षा की ओर लाना चाहती है और अपने दिव्यांग भाई की पढ़ाई में भी मदद करती है। यह फिल्म वर्ष 2021 में बनकर तैयार हुई थी।अजीत पाल सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म 82 मिनट की है। जिसमें हर्षिता तिवारी ने शानदार अभिनय किया है। इस फिल्म की शूटिंग मुनस्यारी में हुई है। मां के संघर्ष पर आधारित यह फिल्म बेहद मार्मिक है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

कर्नाटक ने कहा कि हमारे अल्मोड़ा के लिए बेहद गर्व की बात है कि आज हमारे बीच की कलाकार की फिल्म इतने बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है।उन्होंने कहा कि हर्षिता की इस सफलता पर श्री रामलीला कमेटी कर्नाटकखोला उन्हें सुभकामनाएं देती है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक,करन कर्नाटक,सीमा कर्नाटक,कमलेश कर्नाटक,रजनीश कर्नाटक,हेम जोशी,रश्मि कांडपाल,डा. विद्या कर्नाटक , मीना भट्ट, पारो उप्रेती, सीमा रौतेला, आशा मेहता, कविता पांडे, कंचन पांडे ,सुनीता बगड़वाल, रेखा जोशी, सुनीता पालीवाल, वंदना जोशी पूजा बगड़वाल,सहित दर्जनों कला प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *