हल्द्वानी ब्रेकिंग : पिछले 24 घंटों में एसटीएच से निकलीं कोरोना संक्रमित नौ लोगों की लाशें, एम्स ऋषिकेश व हिमालयन हास्पिटल में 4-4 मौतें
हल्द्वानी। कोरोना ने तो पिछले 24 घंटों में रिकार्ड बनाया ही, इस महामारी से मरने वालों की संख्या में भी अचानक उछाल आया। प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों में भर्ती कोरोना संक्रमित 27 लोगों ने अंतिम सांस ली। इनमें सबसे ज्यादा मौते हल्द्वानी के डा. सुशीला तिवारी चिकित्सालय में हुईं। इस चिकित्सालय से कुल नौ कोरोना संक्रमितों की जान गई। एम्स ऋषिकेश व हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट में 4—4 मौतें हुई।
एसटीएच में कोरोना से जिंदगी की जंग हारे आठ लोग लोग पुरूष थे जबकि एक महिला। इनमें 31 साल के युवक से लेकर 82 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं। यहां 81, 31, 60,65,80,65,38,53 साल के पुरूषों ने और 56 साल की एक महिला ने प्राण त्यागे।
एम्स में 45 व 55 साल के पुरूषों ने और 53 और 66 साल की महिलाओं ने अंतिम सांस ली। जौलीग्रांट के हिमालयन हास्पिटल में 60,74, 53, व 37 साल के पुरूषों की जान गई। श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में साठ— साठ के दो पुरूषों ने प्राण त्यागे। कैलाश चिकित्सालय देहरादून में 54 साल के पुरूष और 61 व 75 साल की महिलाओं की जान भी गई।
विनय विशाल हेल्थ केयर रूड़की में 39 साल के पुरूष और 45 साल की महिला ने दम तोड़ा। और टिहरी के जिला चिकित्सालय में 33 साल के कोरोना संक्रमित युवक ने अंतिम सांस ली।