
हल्द्वानी। आज शाम मौसम ने अचानक करवट बदली और हल्द्वानी शहर को पूरी तरह तरबतर कर दिया। लगभग सात बजे शुरू हुई बारिश अभी तक थमी नहीं है। सड़कों पर एक बार फिर पानी नालियों की हदें लांगता हुआ बह रहा है।
कुछ देर हवा भी चली बाद में बारिश ने हवा पर जीत हासिल की और हल्द्वानी के आसमान पर बादल ठहर गए। बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है जबकि बाजार सुनसान हो गए हैं। बारिश अभी जारी है।