रूद्रपुर…ब्रेकिंग : दानपुर में गोली चलाकर कर भागे दंपत्ति ने यूपी पुलिस पर भी झोंके फायर, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
रुद्रपुर। जमीनी विवाद में दंपति पर गोलियां बरसाने के आरोपी दंपति ने यूपी पुलिस को भी नहीं बख्शा। बरेली की बहेड़ी पुलिस ने भी उनकी फायरिंग का करारा जवाब दिया और आखिरकार दबोच ही लिया। । उनके पास से दो पिस्टल, दो तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुये हैं। दोनों को हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
रुद्रपुर के कीरतपुर निवासी जोगेंद्र बेहरा और उनकी पत्नी सपना ने कुछ समय पहले कीरतपुर की ही नीतू और उसके पति गुरबाज सिंह से एक प्लाट खरीदा था। आरोप था कि प्लाट की रकम लेने के बावजूद आरोपी दंपति प्लाट पर कब्जा नहीं दे रहा था। इसे लेकर दानपुर गांव में सोमवार को दोनों पक्षों के बीच पंचायत बुलायी गयी थी।
आरोप है कि नीतू के पति गुरबाज ने पंचायत के दौरान ही जोगेंद्र पर पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर उसने जोगेंद्र और सपना पर गोलियां चला दीं, दोनों बाल-बाल बचे। इसके बाद गुरबाज और नीतू हवाई फायर करते हुये स्कूटी पर फरार हो गये थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दंपति की तलाश शुरू कर दी थी।
देहरादून…भाजपा के हुए कर्नल अजय कोठियाल, सीएम धामी और मदन कौशिक ने दिलाई सदस्यता
रात में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी दंपति पुलभट्टा के रास्ते बरेली की ओर भागने की कोशिश में है। इस पर रुद्रपुर पुलिस ने बहेड़ी पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर बहेड़ी की नारायण चौकी पुलिस ने कताई मिल रास्ते पर चेकिंग शुरू कर दी।
देर रात साढ़े दस बजे स्कूटी सवार दंपति रास्ते से निकला। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो स्कूटी सवार ने रफ्तार बढ़ाते हुये पुलिसकर्मियों पर पिस्टल से गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा शुरू किया और कुछ आगे घेराबंदी कर आरोपी गुरबाज सिंह और उसकी पत्नी नीतू को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों पर पुलिसकर्मियों पर फायरिंग के आरोप में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जानकारी के अनुसार बरेली में कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।