खतरा…डैम का जलस्तर बढ़ने से हाई टेंशन लाइन आई जद में: ग्रामीणों को सता रहा करंट लगने का डर, प्रशासन से शिकायत कर समस्या के निस्तारण की मांग
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। बैगुल डैम का जलस्तर बढ़ने से हाई टेंशन लाइन तक पानी पहुंच गया। इससे पानी मे करंट उतरने का खतरा पैदा हो गया है। आसपास के ग्रामीणों को भी डर सताने लगा है कि कहीं उनको करंट न लग जाये। साथ ही गांव के किसी व्यक्ति के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। ग्रामीणों ने प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है। इतना ही नहीं जल भराव से ग्रामीणों की सैकड़ों एकड़ फसल भी डूब कर बर्बाद हो रही है।
दरअसल, बैगुल डैम लगातार ओवरफ्लो हो रहा है। इस कारण पानी आसपास के गांवों में तक पहुंच गया है। डैम के पानी से ग्रामीणों की सैकड़ों एकड़ फसल डूब गई है। इसके अलावा अब पानी की जड़ में हाई टेंशन विद्युत लाइन के पोल भी आ गए हैं । ग्रामीणों के मुताबिक पोल डूबने से उनकी मुसीबत और बढ़ गई है। पहले फसल बर्बाद हो रही थी।
अब पानी मे करंट उतरने की आशंका बनी हुई है। आशंका है कि किसी ग्रामीण के साथ अनहोनी हो सकती है। लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा। उन्होंने समस्या के समाधान की मांग की है।
भाजपा : तो इसलिए क्यों कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट