हिमाचल अपडेट : फैक्ट्री में लगी आग पर दो घंटों में पाया जा सका काबू, एक श्रमिक झुलसा

नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत काठा में स्थित एक सीलिंग फैन बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में एक श्रमिक के झुलसने की जानकारी मिली है। अब तक की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कुछ मजदूर फैक्ट्री में थिनर से पेंट कर रहे थे। अचानक बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से थिनर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने दूसरी मंजिल पर पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।


जिसके बाद कंपनी मैनेजमेंट की ओर से दमकल विभाग बद्दी को आग के बारे में सूचित किया गया और उसके बाद दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी ज्यादा फ़ैल गई थी कि दमकल विभाग के कर्मियों को आग बुझाने में करीबन 2 घंटे से ज्यादा का समय लग गया।

आग लगने से फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर घायल हो गया है। जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि आग लगने के कारण कंपनी में करोड़ों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।


इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना को लेकर पुलिस को भी सूचना प्राप्त हुई है। जिसको लेकर पुलिस की टीम और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।

जिसके चलते आग लगने के कारण फैक्ट्री में करोड़ों का नुकसान हुआ है। वही एक मजदूर इस आगजनी की घटना में झुलसा है जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने कहा के पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जाँच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  जी आर मुसाफिर की कांग्रेस में वापसी के बाद बदल सकते हैं पच्छाद के राजनीतिक समीकरण भाजपा को हो सकता है नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *