धारचूला—- ब्रेकिंग, गार्ड ने मैनेजर के ऊपर पेट्रोल डालकर लगाई आग, मची अफरा-तफरी
धारचूला- यहां बैंक मैनेजर और गार्ड के बीच विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ जाएगी बैंक में कार्यरत गार्ड ने मैनेजर के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी इस घटना के बाद बैंक में अफरा-तफरी मच गई।बैंक मैनेजर को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को लगभग 10.30बजे धारचूला भारतीय स्टेट बैंक के गार्ड गार्ड देहरादून निवासी दीपक छेत्री और मैनेजर मोहमद ओवेस उम्र 55 निवासी बिहार के बीच विवाद हो गया इस दौरान गार्ड ने तैश में आकर मैनेजर के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिसके बाद बैंक में अफरा-तफरी मच गई।
जिसके बाद किसी तरह आस पास खड़े लोगों ने आग बुझाई और आनन-फानन में बैंक मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मैनेजर का उपचार चल रहा है। उधर पुलिस ने गार्ड को हिरासत में ले लिया। डॉक्टर के अनुसार मैनेजर मोहमद ओवेस उम्र 55 निवासी बिहार 40 प्रतिशत जल चुके हैं। इस मामले के बाद बैंक में कामकाज ठप हो गया है