अल्मोड़ा…दुस्साहस: प्रधानाध्यपिका का परिवार गया था घूमने, घर की आलमारी खंगाल गए चोर
अल्मोड़ा। एनटीडी निवासी राजकीय प्राथमिक विद्यालय कफलकोट की प्रधानाध्यपिका के घर के चोरों ने खंगाल दिया। यह सब कल उस वक्त हुआ जब प्रधाध्यपिका अपने पति, भतीजी व उकसे बेटे के साथ घर से बाहर गए हुए थे। साढ़े बारह बजे के लगभग जब वे लौटे तब तक चोर अपना काम कर चुके थे। आज प्रधानाध्यापिका के पति कोतवाली अल्मोड़ा पहुंच कर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
कोतवाली अल्मोड़ा में दर्ज शिकायत के अनुसार एनटीडी निवासी राजेश कुमार नंदा आंचल दुग्ध डेयरी पाताल देवी में नौकरी करते हैं और उनकी पत्नी राजकीय प्राथमिक विद्यालय कफलकोट में प्रधानाध्यापिका हैं।
इन दिनों उनकी भतीजी अपने बेटे के साथ उनके घर पर आई हुई है। कल सुबह पूरा परिवार घर से बाहर गया था। दोपहर बाद 12 बजकर बीस मिनट पर वे घर लौटे तो देखा कि घर के मुख्य द्वार का दरवाजा टूटा हुआहै।
अंदर घर में रखी आलमारी का दरवाजा भी खुला था और उसमें रखे राजेश नंदा की पत्नी व उनकी भतीजी के जेवरात गायब थे।
अभी यह पता नहीं चला है कि जेवरातों की कीमत क्या थी। पुलिस ने नंदा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।