हल्द्वानी…दहेज लोभी ससुरालियों ने गर्भवती बहू के पेट पर किया प्रहार, बच्ची की मौत, अब कर रहे समझौते की बात, मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी। दहेज के लोभियों ने न सिर्फ बहू को घर से निकाला बल्कि मारपीट कर उसके गर्भ में पल रही बच्ची की भी भ्रूण हत्या कर दी। अब ससुराली पीड़िता पर समझौता करके तलाक लेने का दवाब बना रहे हैं। मामला वनभूलपुरा क्षेत्र का है। पीड़िता बहू अब पुलिस की शरण में पहुंच गई है। पुलिस ने भी मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।


मिली जानकारी के अनुसार आजाद नगर निवासी एक 25 वर्षीय महिला ने वनभूलपुरा पुलिस थाने पहुंच कर तहरीर पुलिस को सौंपी। जिसके अनुसार एम ए पास इस सुशिक्षित युवकी का विवाह 10 जून 2020 को ताज मस्जिद के पास रहने वाले 35 वर्षीय युवक मोहम्मद अशफाक से मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ था।

हल्द्वानी…जल संस्थान कार्यालय के बरामदे में पी रहा था शराब,अपर सहायक अभिंयता ने रोका तो कर दी मारपीट, केस दर्ज

पीड़िता का कहना है कि उसके पिता गरीब थे, दहेज देने में असमर्थ थे। इसलिए उसने नौकरी करके अपने विवाह के लिए स्वयं धन एकत्रित किया था। विवाह व उसके बाद की परंपराओं को पूरा करनेमें उसके 14 लाख के आसपास खर्च हुए थे। लेकिन अशफाक, जेठ इम्तीयाज, जेठानी रिहाना पत्नी इश्तियाक, सास अनीसा व ननद नाजिमा उसे दहेज के लिए तंग करते रहते थे।

सितारगंज…मामूली विवाद में परिवार पर हमला, आठ नामजद समेत 13 पर केस

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग: पुलिस ने दबोचा नशे की गोलियों का सप्लायर, टेपेंटाडोल की प्रतिबंधित छह सौ गोलियां और दस हजार की नकदी बरामद

सब मिलकर उसे मारते पीटते रहते। इस विवाद को लेकर कई बार बिरादरी की पंचायतें भी हुई। 2020 में जब वह गर्भवती हुई तो पति अशफाक ने उसका अल्ट्रासाउंड कराकर यह पता कर लिया कि उसके पेट में पलने वाला बच्चा लड़का है या लड़की। जब उन्हें पता चला कि उसके पेट में एक लड़की पल रही है तो वे गर्भपात के लिए उस पर दवाब बनाने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : जाजरदेवल निवासी आईटीबीपी के जवान का शव राजस्थान में गार्डरूम में लटका मिला

हिमाचल… जब 11 लोगों की सांसें 150 फीट ऊंचाई पर छह घंटे हवा में अटकी रहीं, 30 साल पहले भी हुआ था ऐसा

जब वह नहीं मानी तो उसके साथ मारपीट करते समय उसके पेट को ही निशाना बनाया जाता। ऐसी ही एक घटना में जब उसके गर्भ में पल रहा भ्रूण चोटिल हुआ तो वह मामले की गंभीरता का समझते हुए अपने मायके चली गई। लेकिन यहां उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गईं । इसके बाद स्वास्थ्य खराब होने के कारण पीड़िता अपने मायके में ही रहने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : हल्द्वानी के हरिपुर नायक निवासी फैक्ट्री कर्मी की काशीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

उत्तराखंड… आडर्र—आर्डर : गिरफ्तारी से बचने को हाईकोर्ट पहुंचे आईएएस रामविलास यादव

अब उसके ससुराल वाले उस पर दवाब बना रहे हैं कि वह विवाह में हुआ दस लाखखर्च उनसे वापस लेकर अशफाक को तलाक दे दे। इस मामले में पंचायत कराने का प्रयास भी किया जा रहा है। पीड़िता ने कहा है कि भ्रूण हत्या के मामले में उसके ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

उत्तराखंड… आपदा : आकाशीय बिजली गिरने से झुलसा चरवाहा


वनभूलपुरा पुलिस ने अशफाक व उसके परिवार वालों पर केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

काम की खबर : ब्रांडेड कपड़ों की शॉपिंग में कहीं आप भी तो नहीं खा रहे धोखा, इन तरीकों से करें नकली की पहचान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *