हल्द्वानी…जल संस्थान कार्यालय के बरामदे में पी रहा था शराब,अपर सहायक अभिंयता ने रोका तो कर दी मारपीट, केस दर्ज

हल्द्वानी। जल संस्थान के जल संग्रह केंद्र के कार्यालय को कुछ लोगों ने शराब पीने का अड्डा ही बना दिया। ऐसे ही एक व्यक्ति को जब अपर सहायक अभिंयता ने पकड़ा तो उसने उनके साथ मारपीट कर दी।

अभियंता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कल शाम लगभग पौने सात बजे अपर सहायक अभियंता सतीश सिंह बिष्ट जब कार्यालय के अंदर अपना काम कर रहे थे तब एक व्यक्ति कार्यालय के बाहर बरामदे में शराब की बोतल खेल कर बैठ गया।

सितारगंज…मामूली विवाद में परिवार पर हमला, आठ नामजद समेत 13 पर केस

शोरगुल होने पर जब सतीश बिष्ट ने उसे टोका तो वह गाली गलौच पर उतर आया। समझाने पर आरोपी ने बिष्ट का कालर पकड़ लिया और धक्का—मुक्की पर उतर आया। जब बिष्ट ने पुलिस थाने व जल संस्थान के सहयोगी कर्मचारियों को फोन करके सूचना दी तो अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। लोगों की भीड़ देख आरोपी वहां से बिष्ट को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला।

हिमाचल… जब 11 लोगों की सांसें 150 फीट ऊंचाई पर छह घंटे हवा में अटकी रहीं, 30 साल पहले भी हुआ था ऐसा

यह भी पढ़ें 👉  युवक ने सिर में गोली मारकर खुद को उड़ाया, बीमारी से आजिज आकर उठाया आत्मघाती कदम


बाद में उसकी पहचान श्रमिक बस्ती, शीशमहल निवासी बालम सिंह के रूप में की गई। बिष्ट की शिकायत पर काठगोदाम पुलिस ने बालम सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : मात्र पुलिस विभाग ही खनन माफिया पर कर रहा कार्रवाई, अन्य विभाग गहरी नींद में : हंडूर पर्यावरण संस्था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *