नालागढ़… #ये क्या : video/महिला प्रधान की कुर्सी पर बैठे पति, बीडीओ ने बिठाई जांच तो आरोपी के साथ दारू पार्टी मनाते दिखी जांच कमेटी
नालागढ़। मझौली पंचायत की प्रधान के पति की पहले प्रधान की कुर्सी पर बैठने की वीडियो खूब वायरल हुआ और अब जब इस मामले में जांच की जा रही है तो जांच टीम के साथ आरोपी प्रधान पति दारू दावत उड़ाते हुए वीडियो में कैद हो गए। अब सरकारी जांच प्रकिया की मजाक उड़ाती इस वीडियो क्लिप को लोग खूब देख व शेयर कर रहे हैं।
इस मामले में शिकायतकर्ता द्वारा मीडिया में जारी किए गए बयान में कहा गया है कि मझौली पंचायत प्रधान के पति पहले नियमों को ताक पर रखकर अपनी प्रधान की सीट पर बैठ गए थे और उसके बाद जब इस बारे में बीडीओ कार्यालय में शिकायत दर्ज की गई तो खंड विकास कार्यालय से जांच को कमेटी बनाई गई।
जांच करने के लिए टीम जब मौके पर पहुंची तो टीम से भूख व दारू की ललक बर्दाश्त नहीं हुई और उसी दिन शाम को आरोपी प्रधानपति टीम को लेकर एक होटल में पहुंच गए। जहां शान से श्राब पार्टी हुई। उन्होंने कहा कि इस बारे में उनके पास वीडियो और फोटो दोनों मौजूद है। जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह जांच करने वाली ही टीम मामले को दबाने के लिए आरोपी के साथ शराब पार्टी करती हुई दिख रही है।
उसमें बीडीओ कार्यालय के इंस्पेक्टर, सचिव समेत कई और अधिकारी भी साफ दिखाई पड़ रहे हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि जिस टीम को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया था, वही जांच करने वाली टीम आरोपी से मिलीभगत करके शराब पार्टी कर रही है। वायरल वीडियो के बाद बीडीओ कार्यालय नालागढ़ की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं।
आखिर जांच के नाम पर शराब पार्टी क्यों क्यों आरोपी के साथ बैठकर पी जा रही है शराब और शिकायतकर्ता द्वारा भी सवाल उठाते हुए कहा है कि आगे है कि काफी समय बीत जाने के बाद भी आरोपी के खिलाफ क्यों कोई कार्रवाई नहीं गई है। फिलहाल शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो नालागढ़ एवं स्थानीय प्रशासन को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही आरोपी एवं जांच करने आई टीम जो कि शराब पार्टी कर रही थी उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह सीएम जयराम ठाकुर का भी दरवाजा खटखटाएंगे। अगर फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन करने को भी मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।
इस बारे में जब हमने बीडीओ नालागढ़ से विश्वा चौहान से बात की तो उनका कहना है कि वह न्यू नालागढ़ में किसी कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं और मझौली पंचायत में पति प्रधान द्वारा कुर्सी पर बैठने के मामले में जांच की जा रही है। जब हमने उनसे पूछा कि जांच करने आई टीम द्वारा आरोपी के साथ शराब पार्टी की गई जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और शिकायतकर्ता द्वारा भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है लेकिन वह जांच देखकर मीडिया को बता सकते हैं।
देखें वीडियो
https://www.facebook.com/100863049042056/posts/115619760899718/
इस बारे में जब हमने मझोली पंचायत की प्रधान के पति राजी से बात की तो उसने कहा कि वह ढोल बजाने का काम करता है और किसी से साई लेने के लिए वह 19 अक्टूबर को गया था। उसने अपने ऊपर लगे हुए सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि उसने किसी को भी शराब पार्टी नहीं की और वहां पर पहले से ही सैकेट्री व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इस बारे में जब हमने जांच करने आई टीम के सदस्यों से बातचीत करने की कोशिश की तो किसी ने भी फोन नहीं उठाया और अपनी तरफ से कोई भी पक्ष नहीं रखा गया।