उत्तराखंड… #लेट लतीफी : हादसे के दोषियों को नहीं पकड़ने पर यहां का दरोगा हुआ सस्पेंड, डीजीपी बोले— काम में ढील बर्दाश्त नहीं

देहरादून। एक्सीडेंट के एक मामले में मृतक वृद्ध के दामाद ने पुलिस को टक्कर मारने वाले स्कूटी सवारों की सीसीटीवी फुटेज (#CCTV_Footage) भी उपलब्ध करा दी लेकिन पुलिस ने एक माह बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। नतीजा यह निकला की मृतक का दामाद डीजीपी दरबार जा पहुंचा। शिकायत सुनने के बाद डीजीपी ने मामले की जांच कर रहे दरोगा (#Sub_Inspector) को तुरंत प्रभाव से निलंबित (#Suspend)करते हुए एसएसपी देहरादून को निर्देश दिए हैं कि वे इस मामले की जांच एसपी सिटी से करवा कर रिपोर्ट उनके सामने पेश करें।

उत्तराखंड… #कोरोना अपडेट : कुल दस नए केस मिले, चंपावत में कई दिन बाद लौटा कोरोना, देहरादून और नैनीताल में मिले नौ मामले


दरअसल चार नवंबर को शिवाजी धर्मशाला के सामने एक स्कूटी पर सवार दो युवकों ने एक बुजुर्ग को लापरवाही से स्कूटी चलाते हुए टक्कर मार दी थी। हादसे में बुजर्ग को गंभीर चोटें आई और उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद उनके दामाद डा. पीयूष मित्तल ने पुलिस थाने में रिपोर्ट तो दर्ज कराई घटना स्थल के पास की एक दुकान की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपपी जिसमें दोनों स्कूटी चालकों के चेहरे साफ दिखाई पड़ रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

काशीपुर… #ब्रेकिंग : बहन के साथ दूध लेने जा रही महिला पर फायर झोंका, गंभीर हालत में एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती

इसके बाद पुलिस जांच को लंबा खींचती रही। 25 नवंबर को डा.मित्तल ले डीजीपी को लिखित शिकायत देते हुए देहरादून पुलिस पर मामले में ढील बरतने का आरोप लगाया। आज डीजीपी अशोक कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए इस प्रकरण में लापरवाही बरतने का दोषी पाते हुए जांच अधिकारी एसआई मनोज कुमार को निलंबित करने के निर्देश एसएसपी देहरादून को जारी कर दिए। उन्होंने एसएसपी देहरादून को निर्देश दिए कि इस मामले की जांच एसपी सिटी से करवा कर रिपोर्ट उनकी टेबल पर रखी जाए।

आगरा… #दुखद : दंपति ने की आत्महत्या, बच्चों को जहर देने की आशंका, एक बेटी की मौत दूसरी बेहोश

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक


डीजीपी ने कहा है कि अशोक कुमार ने कहा कि अपराध के घटित होने पर पीड़ित व्यक्ति पुलिस थाने पर पुलिस से वैधानिक कार्यवाही हेतु अनुरोध करता है। पीड़ित को राहत मिले इसके लिए पुलिस द्वारा विधि अनुसार तत्काल थाने पर प्राथमिकी दर्ज कर पीड़ित व्यक्ति को वैधानिक सहायता उपलब्ध कराते हुए अपराधियों के विरुद्ध तत्परता से शीघ्र कार्यवाही की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

देहरादून… #चुनावी समर: 16 दिसंबर को देहरादून में जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

जिससे पीड़ित का पुलिस पर विश्वास बना रहे और आम जनमानस में पुलिस की सकारात्मक छवि बने। समय-समय पर पुलिस मुख्यालय से इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी होते रहते हैं, इसके बावजूद भी एक ऐसा दृष्टांत सामने आया है जो अत्यन्त आपत्तिजनक और बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा है कि जो भी पुलिसकर्मी ड्यूटी में ढिलाई बरतेगा उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हल्द्वानी। … #मौसम : पांच दिन तक ठंड से किटकिटाएंगे दांत, कर लें जरूरी इंतजाम, जानिaये मौसम का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *