मोटाहल्दू… बीमार व्यक्ति के नाम पर फर्जी मतदान करने आया व्यक्ति चढ़ा पुलिस के हत्थे
मोटाहल्दू। प्राथमिक विद्यालय मोटाहल्दू में बनाए गए बूथ पर फर्जी मतदान करने आए एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पाडलीपुर,भवानीपुर कृष्णा व दुर्गा भगवानपुर के लिए बनाए गए बूथ पर एक संदिग्ध युवक को प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों ने चुनौती दे दी।
सितारगंज ….चुनाव : युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं ने दिखाया दम, 3 बजे तक 69 प्रतिशत मतदान
कांग्रेस के प्रतिनिधि का दावा था कि जिस व्यक्ति के नाम पर वह युवक वोट डालने का प्रयास कर रहा है वह दो महीने से बीमार है और चलने फिरने की स्थिति में नहीं है। मामले की सूचना तुरंत सेक्टी मजिस्ट्रेट को दी गई। इसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। और पूछताछ के बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
हल्द्वानी…मतदान : कालाढूंगी, रामनगर और लालकुआं में ताबड़तोड़ वोटिंग, नैनीताल सबसे पीछे
पकड़े गए युवक का नाम जगदीश प्रसाद बताया गया है। वह बेरीपड़ाव का रहने वाला है। जबकि वह भवानीपुर कृष्णा निवासी एक मतदाता के नाम पर वोट डालने का प्रयास कर रहा था।
हल्द्वानी…वाह आमा : 92 की आनंदी देवी ने बूथ पर जाकर डाला वोट
उत्तराखंड…मतदान: पहाड़ पर सुबह— सुबह ठंड ने रोके मतदाताओं के कदम, तराई में अच्छा औसत, देखिए शुरूआती दो घंटों का मतदान
मोटाहल्दू…मतदान : पोलिंग बूथों के बाहर लगने लगी लाइनें, महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों की संख्या ज्यादा