सोलन ब्रेकिंग …इंतजार खत्म: शूलिनी मंदिर का गर्भगृह बनकर तैयार, कल से अनुष्ठान, 5 अप्रैल को माता विराजमान हो जाएंगी,पहली बार अंदर की तस्वीरें

सोलन। नगर की अधिष्ठात्री देवी माता शूलिनी मंदिर में गर्भगृह का जीर्णोद्धरी कार्य आज पूरा हो ही गया। कल से मंदिर परिसर में अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे, 6दिन अनुष्ठान के बाद 5अप्रैल को माता अपने गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगी। जीर्णोद्धार के बाद अब शूलिनी मंदिर का गर्भगृह भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने वाला है।

गर्भगृह के अंदर का नाजारा

सोलन शहर की अधिष्ठात्री देवी माता शूलिनी मंदिर में गर्भगृह के जीर्णोद्धार का कार्य लगभग 111दिन बाद आज संपन्न होने जा रहा है। कल से मंदिर परिसर में अनुष्ठान भी शुरू हो जाएंगे,बता दें की हिमाचली शैली में गर्भगृह के जीर्णोद्धार का कार्य आज अंतिम चरण में पहुंच चुका है और गर्भगृह का भव्य स्वरूप भी अब नजर आने लगा है। मिली जानकारी के अनुसार सागवान की लकड़ी पर कारीगरी कर गर्भगृह को भव्य स्वरूप दिया गया है और 5 अप्रैल को माता को विधि विधान से गर्भगृह में प्रतिष्ठित भी कर दिया जाएगा।

माता के कल्याणे जियालाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में जीर्णोद्धार का कार्य आज खत्म हो जाएगा और कल से अनुष्ठान प्रारंभ हो जाएंगे विधि विधान से माता की पूजा अर्चना की जाएगी तत्पश्चात 5 अप्रैल के दिन माता गर्भग्रह में प्रतिष्ठित हो जाएंगीं।

गर्भगृह की छत का शानदार नजारा

उनका कहना है कि 117वें दिन तक श्रद्धालु गर्भगृह के बाहर ही माता के दर्शन करेंगे। गर्भगृह अब भव्य स्वरूप में नजर आ रहा है।

कल से होने वाले अनुष्ठान में 22 गांव के लोगों के साथ चार विद्वान ब्राहृम्ण विधि विधान से माता की पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  29अप्रैल 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *