हल्द्वानी…रात को डायल 112 पर जाम लगने की सूचना देने वाला युवक दोबारा काल करने पर हत्थे से उखड़ा, पुलिस चौकी स्टाफ व सिपाही को दी गालियां, जान से मारने की धमकी, केस दर्ज
हल्द्वानी। डायल 112 नंबर पर रात 11 बजे के समय डिग्री कालेज के पास जाम लगने की सूचना देने वाला युवक पुलिसकर्मी द्वारा दोबारा फोन पर उस पर ही चढ़ बैठा। उसने न सिर्फ भोटिया पड़ाव चौकी स्टाफ को गालियां सुनाई बल्कि फोन करने वाले कांस्टेबल के परिवार के लिए भी अपशब्द कहे। इससे आहत सिपाही ने कोतवाली में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 3 जुलाई की रात 11 बजे के आसपास गौरव सनवाल नामक एक युवक ने डायल 112 पर काल करके डिग्री कालेज के पास जाम लगे होने की जानकारी दी। इसके बाद जब ड्यूटी पर तैनात भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी के सिपाही धर्मेंद्र मर्तोलिया ने उसके नंबर पर स्थिति जानने के लिए कॉल किया तो सनवाल भड़क गया।
आरोप है कि सनवाल ने भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी स्टाफ को फोन पर ही जमकर गालियां दी। यही नहीं कॉल करने वाले सिपाही के साथ अभद्रता करते हुए उसके परिवार के बारे में भी अपशब्द कहे। यही नहीं सनवाल सिपाही को जान से मारने की भी धमकी देने लगा।
सुप्रभात…आज का पंचांग, आज का इतिहास और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल
इससे आहत सिपाही ने धमेंद्र मर्तोलिया ने कोतवाली में गौरव सनवाल के खिलाफ तहरीर सौंप कर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके सनवाल की तलाश तेज कर दी है।
ब्रेकिंग न्यूज…गोदी मीडिया को झटका : डीएनए वाले सुधीर चौधरी जी न्यूज से निकाले गए, बकाया मांगते हुए सौंपा सुभाष चंद्रा को इस्तीफा