बच के रहने रे बाबा… डेंगू के लिहाज से नैनीताल जिले में ये सात जगह हैं सबसे ज्यादा संवेदनशील

हल्द्वानी। मानसून सीजन आते ही डेंगू का खौफ जिले भर के लोगों को सताने लगता है।अभी तक तो नैनीताल जिले में डेंगू का एक भी मरीज सामने नहीं आया है लेकिन आने वाले समय में भी आंकड़े ऐसे ही रहेंगे ऐसा नहीं कहा जा सकता। पिछले कई वर्षों से डेंग के डंक से जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग और निकाय इस तथ्य को समझता है इसलिए वह डेंगू के खौफ से मुक्ति पाने के बारे में योजना बनाकर बैठा है।

स्वास्थ्य विभाग ने उन तमाम स्थानों को चिन्हि किया है जहां डेंगू मच्छर पैदा होने की आशंका सबसे ज्यादा है। इस योजना के के तहत स्वास्थ्य विभाग ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तीन और शहरी क्षेत्र में चार ऐसे स्थान चिन्हित किए हैं जिन्हें डेंगू के नजरियों से हॉटस्पॉट ये अति संवेदनशील कहा जा सकता है। इन इलाकों में स्वास्थ्य विभाग और निकाय जागरूकता और सफाई अभियान चलाने की स्ट्रेटजी पर काम कर रहे हैं।

इसके अलावा चिकित्सालयों अवश्यक व्यवस्था की गई है। बीते वर्षों में डेंगू का असर शहरी क्षेत्र में ज्यादा देखा गया है। इन हॉट स्पाट्स में हल्द्वानी, रामनगर, कालाढूंगी, लालकुआं के शहरी क्षेत्र को शामिल किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बैलपड़ाव, कोटाबाग और बिंदुखत्ता क्षेत्रों को शामिल किया गया है। इन स्थानों पर कई दिनों से स्वास्थ्यव नगर निकाय लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इस काम में 20 वॉलंटियर और 582 आशाओं को को लगाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

वक्त ने खूब परीक्षा ली, अब ईनाम का वक्त। रमन रघुवंशी। हिंदी फिल्म गीतकार


हल्द्वानी में यहां है सबसे ज्यादा खतरा
हल्द्वानी में पिछले साल आए डेंगू के मरीजों के आधार पर राजपुरा, गौजाजाली, हाइडिल गेट और गौलापार के बागजाला को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना गया है। इनके साथ ही नगर निगम के तहत अन्य क्षेत्रों में भी डेंगू के खतरे को देखते हुए निगम अभियान चला रहा है। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, अभी तक निगम के 60 में से 54 वार्डों में लार्वा सीडर का छिड़काव किया जा चुका है।

पत्रकारिता में छोटा पैकेट बड़ा धमाका। शिवंश राज सिंह। तेजपाल नेगी

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई


एक साल में करीब चार गुना हुए डेंगू मरीज
नैनीताल जिले में एक साल में डेंगू के मरीज लगभग चार गुना तक बढ़ गए। वर्ष 2022 मे जहां 236 लोगों को डेंगू के मच्छर ने डंक मारा था, वहीं बीते साल 2023 में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 836 हो गई। अब स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पहले ही हॉटस्पॉट चिह्नित किए हैं। फिलहाल, । ये लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय बताए रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप


डेंगू से बचाव के लिए क्या करें
अपने घर या उनके आसपास पानी जमा न होने दें, मच्छरदानी का उपयोग करें, कूलर का पानी रोज बदलें ऐसे कपड़े पहनें जिनसे शरीर ढका रहे, पेड़ पौधों के पास जाएं या घर से बाहर निकलें तो जूते मौजे पहनकर निकलें, पानी की टंकी को ढककर रखें, ठहरे हुए पानी में लार्वानाशक दवाइयों का छिड़काव करें, घर के आसपास साफ-सफाई बनाए रखें, शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को स्वस्थ खानपान वाली जीवनशैली अपनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *