बिलासपुर न्यूज : तकनीकी शिक्षा मंत्री अपने आकाओं को खुश करने के लिए कर रहे बयानबाजी : राजेंद्र गर्ग
सुमन डोगरा, बिलासपुर। पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पांच बार सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री द्वारा दिये बयान पर पलटवार किया है। गर्ग ने कहा कि अनुराग ठाकुर लगातार पांचवी बार सांसद बनकर संसद पहुंचे हैं, वह संसद की मर्यादा भली भांति जानते हैं और संसद में क्या बोलना है और क्या नहीं बोलना चाहिए, ये भी जानते हैं।
उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा मंत्री केवल अपने आकाओं को खुश करने के लिए बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं। संसद में सांसद अनुराग ठाकुर ने मर्यादा में रहकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति हिन्दुस्तान में सबकी जाति पूछ सकता है, उसकी जाति पूछने में क्या गड़बड़ी है? साथ ही पूछा कि यदि जाति पूछना अपमान है तो वह जातिगत जनगणना कैसे कराएंगे?
उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने जब अपना विषय रखा तो किसी का नाम नहीं लिया और कहा कि जिसकी जाति का पता नहीं, वह गणना की बात कर रहे हैं तो एक ही व्यक्ति को बुरा लगा, जबकि सदन में सैकड़ों सदस्य हैं।
उन्होंने कहा कि संसद में विपक्ष चिल्ला-चिल्लाकर कह रहा था कि यह पवित्र सदन है, यहां किसी की जाति नहीं पूछी जा सकती। जब सदन में नहीं पूछी जा सकती तो बाहर कैसे पूछी जा सकती है? क्या ये धरती पवित्र नहीं है, सिर्फ सदन ही पवित्र है?’ ।
गर्ग ने तकनीकी शिक्षा मंत्री को सलाह दी है कि उन्हें सोच समझ कर बयानबाज़ी करनी चाहिए, न कि केवल अपने आकाओं को खुश करने के लिए।