रुद्रपुर… चोर समझकर ग्रामीणों ने की चालक के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

रुद्रपुर। ट्रक चालक को चोर समझकर ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आमिर पुत्र नबी अहमद निवासी ग्राम मलसाखेड़ाए बरेली ने बताया कि 22 अगस्त को वह सिडकुल स्थित कंपनी बालाजी एक्शन में ट्रक से लकड़ी लेकर आया था।

रात करीब नौ बजे वह उकरौली के होटल में खाना खाकर अपने ट्रक पर जा रहा था। नया होने के कारण रास्ता भटककर वह दूसरे रास्ते की ओर चला गया। इसी समय रास्ते में तीन अज्ञात व्यक्ति मिले। तीनों ने बिना बात के गाली गलौज शुरू करते हुए उसे चोर बताते हुए पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया। अपने साथियों के साथ मिलकर डंडे से बुरी तरह पीटा। चोर बताते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोपियों ने पेड़ से बांधकर मारपीट करने का वीडियो भी बनाया है। बाद में वीडियो वायरल कर दिया।

यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने घटना की खोजबीन शुरू दी। इधर आमिर ने भी अपनी तहरीर में बंधक बनाकर मारपीट करने में वीरपालए झांझन लाल उर्फ चम्पतए सुरेश निवासी पहाड़ी उकरौली को नामजद किया है। सिडकुल चौकी इंचार्ज चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि आमिर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। पेड़ से बांधकर मारपीट करने का वीडियो वायरल होने की पुष्टि करते हुए चौकी इंचार्ज ने इसे गंभीर घटना बताया। मामले में जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर जयंती पर टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में कई प्रतियोगिताएं, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, किया गुरुदेव का स्मरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *