हिमाचल ब्रेकिंग : दशहरे मेले से लौट रही महिला से पति के सामने तीन लोगों ने की हैवानियत

पति को दुपट्टे की सहायता से बांध दिया पेड़ पर

सोलन। पति के साथ दशहरा मेला देख कर लौट रही पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी निवासी एक प्रवासी श्रमिक महिला के साथ तीन युवकों ने रास्ते में रोकर गैंग रेप किया। इस दौरान आरोपियों ने महिला के पति को उसके ही दुपट्टे के सहारे पेड़ पर बांध दिया। महिला ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामला कंडाघाट थाना क्षेत्र के तहत आने वाली चायल पुलिस चौकी क्षेत्र का है। एसएसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को पुलिस ने अदालत से 28 तक की पुलिस रिमांड पर ले लिया है। उन्होंने बताया इस मामले में कार्रवाई जारी है। दो आरोपी सिरमौर के और एक चायल क्षेत्र का ही रहने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की रहने वाली महिला अपने पति व अन्य लोगों के साथ काथल गांव के किसानों के खेतों में काम करती है। 24 अक्टूबर की शाम वह अपने पति अमीर व उसके मित्रों विष्णु और पवन के साथ चायल में दशहरा मेला देखने के लिए गई थी। शाम को वह पति के साथ वापस लौट रही थी कि काथल को जाने वाले कच्चे रास्ते पर चार लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया। महिला ने इन लोगों की पहचान सिरमौर के ददाहू तहसील के भाटगढ़ गांव निवासी 34 वर्षीय वीरेन्द्र, सिरमौर के संगड़ाह के उंगर गांव निवासी 26 वर्षीय चमन लाल और सोलन के कंडाघाट थाना अंतर्गत आने वाले नगाली क्षेत्र के हुकल गांव निवासी 30 वर्षीय योगेन्द्र ठाकुर उर्फ नीरज ठाकुर के रूप में की है। इसके अलावा उस वक्त आरोपियों के साथ एक अन्य व्यक्ति भी था।

जब महिला के पति अमीर ने उसका विरोध किया तो तीनों लोगों ने महिला का दुपट्टा छीन कर उसके पति को पेड़ से बांध दिया और इसके बाद बारी बारी से तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच चौथा व्यक्ति उन्हें ऐसा करने से रोकने का प्रयास करता रहा।

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि अगले दिन यानी 25 अक्टूबर को पीड़िता चायल पुलिस चौकी पहुंची वहां से कंडाघाट थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीरेंद्र, चमन लाल और और योगेंद्र ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि आगामी पूछताछ के लिए पुलिस ने उन्हें आज कोर्ट में पेश करने के साथ ही पुलिस रिमांड का आवेदन किया। अदालत ने तीनों आरोपियों को 28 अक्टूबर तक की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : VIDEO/ नैनीताल जिले के जंगलों में लगी आग बुझाने में जुटा वायुसेना का MI-17 हेलीकाप्टर, भीमताल झील से पानी लिफ्ट कर डाल रहा आग पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *