ऋषिकेश… ब्रेकिंग न्यूज : गुमानीवाला से दोस्त का जन्मदिन मनाने तपोवन के नीम बीच गए आठ किशोरों में से तीन गंगा में बहे, तलाश जारी

ऋषिकेश। मुनिकीरेती क्षेत्र के तपोवन में नीम बीच के समीप आज तीन किशोर गंगा में डूब गए। सभी अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने क लिए यहां आए थे। बताया जा रहा है कि किशोरों की कुल संख्या आठ थी। जिस किशोर का जन्मदिन था वह भी गंगा में डूब गया। एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन दल की टीमें उनकी तलाश में जुटी है।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि शनिवार दोहपर करीब तीन बजे मुनिकीरेती थाना से सूचना मिली की नीम बीच के समीप तीन युवक गंगा में डूब गए हैं।
तपोवन पुलिस चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने भी घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश से आठ दोस्‍त यहां जन्‍मदिन मनाने के लिए यहां आए थे। नीम बीच में वह गंगा में नहाने के लिए उतर गए।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

हल्द्वानी..ब्रेकिंग : मकान मालिक से विवाद सुलझाने निकला फैक्ट्री स्वामी 9 दिन से लापता, पुलिस ने दर्ज किया मकान मालिक पर केस

गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। इस बीच तीन किशोर गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गए। जिनका पता नहीं चल पाया। मौके पर पुलिस एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन दल की टीम रेस्क्यू में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : डोलमार के पास हादसा, ओखलकांडा के नवयुवक की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपा

हल्द्वानी… हैड़ाखान मंदिर परिसर में किया गया पौधरोपण

मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि गंगा में डूबने वाले तीनों किशोर की पहचान कर ली गई है। इनमें आर्यन बंगवाल (16 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र सिंह, वत्सल बिष्ट (17 वर्ष) और प्रत्येक (16 वर्ष) पुत्र राकेश चंद्र सभी निवासी गली नंबर 28 गुमानीवाला, श्यामपुर, ऋषिकेश शामिल है। उन्होंने बताया कि आज वत्‍सल बिष्ट का जन्मदिन था, जिस पर यह सभी दोस्त यहां पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *