देहरादून… #रेस्क्यू : शिकारियों के अवैध ट्रेप में फंसी तीन साल की मादा गुलदार, रेस्क्यू टीम ने कराया बंधन मुक्त, पहुंचाया चिड़ियाघर
देहरादून। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने झाजरा वन रेंज के भाऊवाला गांव के पास शिकारी के ट्रेप में फंसी एक मादा गुलदार को बंधन मुक्त करवा कर देहरादून चिड़ियाघर में भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह दस बजे के करीब रेस्क्यू टीम को सूचना मिली कि एक गुलदार जंगल में शिकारियों द्वारा लगाए गए अवैध ट्रेप में फंसी हुई है। सुबह ग्रामीणों उसकी दहाड़ सुनीं तो उनकी समझ में सारा मामला आया।
नई दिल्ली… #राहत : कैबिनेट में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मंजूरी, मार्च तक मिलेगा मुफ्त राशन
इस सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम के प्रभारी रवि जोशी, जितेंद्र बिष्ट, सुदर्शन, पशु चिकित्सक डा. राकेश नौटियाल को लेकर मौके पर पहुंचे। उधर झाजरा रेंज के रेंज अधिकारी विनोद चौहान व मनोज रावत आदि वन कर्मियों के साथ रेस्क्यू टीम के सहयोग के लिए पहुंच गए।
टीम को ट्रेप में फंसी गुलदार को ढूंढने में ज्यादा वक्त नहीं गंवाना पड़ा। गांव के पास जंगल से लगते मैदान में ही गुलदार दहाड़ती हुई मिल गई। उसका पैर ट्रेप में फंसा हुआ था। इसके बाद पशु चिकित्सक डा. राकेश नौटियाल ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया और फिर टीम ने सावधानी से उसका पैर ट्रेप से निकाल कर गाड़ी में रख दिया।
लालकुआं… #शोर्टकर्ट कमाई : जुआ खेलते 8 लोग गिरफ्तार
लगभग तीन साल की इस मादा गुलदार को यदि ट्रेप से नहीं निकाला जाता तो भूख प्यास व दर्द से उसकी मौत हो जाती। अब गुलदार को देहरादून जू में पहुंचा दिया गया है।