कोरोना अपडेट : नए केस घटे, महामारी को पराजित करने वाले बढ़े लेकिन…

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी ढलान पर है, आज राज्य में 2146 नए मामले सामने आए हैं जबकि 6306 मरीजों ने कोरोनावायरस से जंग जीत कर घर वापस लौटे। अब राज्य में केवल एक्टिव मामलों की संख्या 39177 हो गई है, जबकि अभी 11704 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। चिंता वाली बात यह है कि कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा आज भी डरा रहा है। आज राज्य में 81 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 178, बागेश्वर में 74, चमोली में 153, चंपावत में 41, देहरादून में 330, हरिद्वार में 219, नैनीताल में 261, पौड़ी में 181, पिथौरागढ़ में 252, रुद्रप्रयाग में 98, टिहरी में 51, उधम सिंह नगर में 205 और उत्तरकाशी में 103 नए मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : सड़क हादसे में मामा-भान्जे की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *