उत्तराखंड ब्रेकिंग: हल्द्वानी बायपास पर बेकाबू होकर खाई में गिरे ट्रक में लगी आग, चपेट में आया जंगल, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

नैनीताल। हल्द्वानी में एक ट्रक में अचानक आग लग गई। अनियंत्रित ट्रक गौलापुल के पास सड़क किनारे खोदी खाई में गिर गया। चालक ने कूदकर जान बचाई। इससे जंगल में भी आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

बरेली उत्तर प्रदेश निवासी सत्यवीर सिंह ने बताया कि यूपी 25 सीटी 6130 नंबर का 18 टायरा ट्रक है। 30 अप्रैल को बरेली निवासी चालक रवि स्टोन क्रशर से रेता लेने जा रहा था। सुबह करीब पौने चार बजे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से गौला पुल की ओर जाते वक्त अचानक ट्रक की केबिन में आग लग गई। इससे ट्रक बंद हो गया। ट्रक काबू नहीं हुआ तो चालक धधकते ट्रक से नीचे कूद गया और ट्रक गौलापुल के पास सड़क किनारे खोदी गई खाई में गिर गया। जलते ट्रक की वजह से जंगल में भी आग लग गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल के एलएफएम अर्जुन सिंह नेगी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद ट्रक और जंगल में फैल रही आग पर काबू पा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *