रूद्रपुर ब्रेकिंग : बारिश का पानी निकालने को लेकर भिड़े दो गुट, एक घायल ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, रतनपुर में पीएसी तैनात

रूद्रपुर। यहां गली में जमा हुए पानी को निकालने को लेकर दो पक्षों में ऐसा झगड़ा हुआ कि एक युवक की उपचार के दौरान मौत हे गई जबकि दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। आज जब युवक की मौत की सूचना हल्द्वानी के एसटीएच से रूद्रपुर के रतनपुर गांव पहुंची तो ग्रामीणों में एक बार फिर तनाव की स्थिति पैदा हो गई। लोग इकट्ठे होकर महतोष पुलिस चौकी जा पहुंचे जहां चौकी का घेराव किया गया। अंतत: पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपपी को गिरफ्तार भी किया गया है। अब किसी भी अनहोनी को टालने के लिए रतनपुर गांव में पुलिस के साथ पीएसी तैनात कर दी गई है।
पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : एक और सपूत हुआ देश पर कुर्बान, असम में तैनाती थी शहीद संजय चंद की

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

घटना तीन अगस्त की है। जब गली में जमा हुए बारिश के पानी को निकालने के लिए रतनपुर के प्रवेश और रोशन के परि वार आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें एक पक्ष के नरेश पुत्र परमेश्वरी लाल व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो जबकि दूसरे पक्ष का रोशन व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। उस वक्त घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर स्थिति के कारण नरेश को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। आज नरेश की इलाज के दौरान मौत हो गई।
काशीपुर ब्रेकिंग : जेल से छूटा पर नहीं बदली हरकतें, जन्मदिन की पार्टी से लौट रही महिला पर कसी फब्तियां, विरोध करने पर पत्थर से सिर फोड़ा

यह खबर जब रतनपुर गांव पहुंची तो नरेश के परिवार व उसके समर्थकों में गुस्सा फैल गया। सभी लोग महतोष पुलिस चौकी पहुंच गए जहां काफी शोर शराबे के बाद वे विपक्षी गुट के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को सहमत हुए। गांव में अभी भी तनावपूर्ण महौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *