सोलन ब्रेकिंग : स्कूली बच्चे को डरा कर धन वसूलने वाले किशोरों के गिरोह के दो सदस्य अभिभावकों ने पहुंचाए चौकी

सोलन। सोलन में स्कूली बच्चों से सीनियर्स द्वारा रुपये मांगने का मामला सामने आया है। सदर पुलिस थाने के तहत आने वाली शहर पुलिस चौकी में अब से कुछ देर पहले इस मामले में कुछ नाबालिगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं। आरोप है कि उक्त किशोर स्कूली बच्चों को अनेकानेक प्रकार से डरा कर से धन उगाही कर रहे थे। आज अभिभावकों ने ऐसे दो किशोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।। एसपी सोलन गौरव सिंह के अनुसार अभी मामले की प्राथमिक स्तर पर जांच चल रही है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर में किशोरों का एक गिरोह स्कूली बच्चों से धन उगाही कर रहा है। इस गिरोह ने अब तक कई बच्चों को डरा कर उनसे धन उगाही की है। अब जब यह बात बच्चों के अभिभावकों को पता चली तो उन्होंने पुलिस की शरण ली है। आरोप है कि बच्चे को घेर कर किशोरों की यह मंडली उन्हें नाना प्रकार से डराती थी। कुछ डरे हुए बच्चों ने तो आरोपी किशोरों को रुपये भी दे दिए। सूत्रों के अनुसार आज अभिभावकों ने जाल बिछाकर दो आरोपी किशोरों को दबोच कर चौकी पहुंचा दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उधर एसपी सोलन ने बताया कि इस तरह का एक मामला दर्ज किया गया है। इसमें पीड़ित और आरोपी दोनों ही नाबालिग हैं। इस मामले में पुलिस अभी प्राथमकि स्तर पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य विभाग के साथ अब केमिस्ट एसोसिएशन भी लेंगे टीबी संभावितो के सैंपल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *