अल्मोड़ा…ब्रेकिंग न्यूज : सराईखेत से कार में भिकियासैंण ले जाए जा रहे 22.225 किग्रा गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा। सल्ट थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने एक कार से 22.225 किलो गांजे से भरे दो कट्टों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों युवक भिकियासैंण क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार इनमें से एक युवक पहले भी कई बार सराईखेत से गांजे की आपूर्ति भिकियासैंण में कर रहा था। इस बार वह किराये की टैक्सी लेकर इस काले धंधे को अंजाम देने आया था, लेकिन देर रात पुलिस की सक्रियता से पकड़ा गया।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सल्ट थाने के एसआई मनोज कुमार रात लगभग सवा दस बजे कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह व वाहन चालक मदन सिह बोरा के साथ सरकारी गाड़ी थाने क्षेत्र में गयत पर निकले थे। कट्पत्तियाँ तिराहे के पास उन्हें एसओजी के कांस्टेबल मनमोहन सिंह व भूपेन्द्र कुमार भी मिल गए। अब पुलिस टीम कट्पत्तियां तिराहे पर ही खड़े होकर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी लेने लगी।


इस बीच टीम को सराईखेत की ओर से आती एक कार दिखाई दी। पुलिस ने टार्च की रोशनी से रुकने का इशाररा किया तो वाहन चालक ने टीम के पास लाकर रिनोट ट्राइबर टैक्सी नंबर UK01TA-3891 को रोक दिया। कार में चालक के अलावा एक और व्यक्ति आगे की सीट पर बैठा था, जबकि पिछली सीट पर काले रंग के दो कट्टे रखे था।

पुलिस ने दोनों लोगों से परिचय पूछा तो चालक ने अपना नाम भूपेन्द्र सिंह बिष्ट व पता ग्राम- बाड़ीकोट चौकी भिकियासैण थाना भतरौजखान बताया। 31 वर्षीय भूपेंद्र की बगल की सीट पर बैठे 34वर्षीय व्यक्ति ने अपना नाम त्रिलोक बिष्ट उर्फ बब्लू व पता ग्राम- बैल्टी चौकी भिकियासैंण थाना भतरौजखान जिला अल्मोड़ा बताया। जब पुलिस ने पीछे रखे कट्टों के बारे में जानकारी लेनी चाही तो बब्लू ने बताया कि वह सराईखेत से मुर्गे और माल्टे ले जाने का व्यापार करता है।

उसने बताया कि इस वाहन को वह किराये पर लेकर आया है, पिछली सीट पर जो कट्टे रखे हैं उनके अंदर माल्टे भरे हैं। लेकिन जब पुलिस ने कट्टे खोलकर दिखाने के लिए कहा तो दोनों आनाकानी करने लगे। इस पर पुलिस को संदेह हो गया और पुलिस ने सख्ती के साथ उन्हें कट्टे खोलने के लिएकहा तो कट्टों के भीतर से भारी मात्रा में भरा हुआ गांजा मिला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : VIDEO/ नैनीताल जिले के जंगलों में लगी आग बुझाने में जुटा वायुसेना का MI-17 हेलीकाप्टर, भीमताल झील से पानी लिफ्ट कर डाल रहा आग पर

पहले कट्टे में कुल वजन 10.615 किलो व दूसरे कटटे में कुल 11.610किग्रा गांजा बरामद हुआ। इस तरह पुलिस ने दो कट्टों से कुल 22.225किग्रा गांजा बरामद हुआ। पुलिस को बब्लू उर्फ त्रिलोक बिष्ट ने बताया कि एक व्यक्ति इस गाड़ी में दो कट्टे गांजे के सराई खेत में डालकर चला गया था, उन्हें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल राजनीति : कंगना बोलीं- एक शहजादा दिल्ली में दूसरा हिमाचल में, विक्रमादित्य का वादा - 800 करोड़ से मंडी को बनाएंगे स्मार्ट सिटी

बब्लू ने बताया कि इससे पहले भी वह व्यक्ति उसे इसी प्रकार गांजा उपलब्ध कराता है। पहले वह पांच छह बार गांजे की आपूर्ति सराईखेत से भिकियासैंण के लिए करता रहा है। इस बार वह टैक्सी लेकर सराईखेत आया था।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ब्रेकिंग : सड़क के बीच खड़े सांड ने स्कूटी सवार युवक को उतारा मौत के घाट, युवक के सीने के आर पार हो गए थे सांड के सींग

तस्कर उससे गांजे का नकद भुगतान ले लेता था। इस गांजे को लेकर वह भिकियासैंण जा रहा था, जहां वह इसे फुटकर ग्राहकों में बेचकर लाभ कमाने वाला था। पुलिस ने कार्रवाई के बाद आधी रात के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *