सोलन ब्रेकिंग : खड़े ट्राले में बैठे दो युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार, एक निकला मारपीट का वांछित

सोलन। दाड़लाघाट पुलिस ने क्यारड के पास खड़े एक ट्राले से गिरफ्तार दो युवकों से तीन ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने ट्राले को सीज कर दिया है। गिरफ्तार एक युवक दाड़लाघाट का ही रहने वाला है कि जबकि दूसरा युवक पंजाब के रूपनगर का रहने वाला है। दाड़लाघाट निवासी युवक को पुलिस मारपीट के एक मामले में तलाश कर रही थी। इसे पहले उसे चिट्टे की तस्करी करते हुए भी पकड़ा जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  बाप रे…महिला को डायन बताकर पेड़ से बांधा, चेहरे पर कालिख पोत कर गर्म लोहे की छड़ से दागा


सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कल यानी तीन दिसंबर को जब पुलिस की विशेष अन्वेषण ईकाई की टीम पुलिस थाना दाड़लाघाट के क्षेत्र में गश्त पर निकली थी, तब टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि क्यारड के पास खड़े ट्राले में सवार युवकों के पास चिट्टा हो सकता है।

पुलिस टीम ने इस जानकारी पर मौके पर पहुंच कर ट्राले में सवार युवकों पंजाब के रूपगर जिले की नंगल सिरसा तहसील के अंतरगत आने वाले अलोवाल गांव निवासी 33वर्षीय अवतार सिंह और दाड़लाघाट के निवासी दलीप कुमार को तीन ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। ट्राला एचपी-62पी-3883 को भी पुलिस ने जब्त कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : एसएसपी ने सुबह सुबह कर दिए कई सब इंस्पेटर इधर से उधर, महादेव उनियाल बने कैंट थाना प्रभारी, प्रदीप रावत को मिला बसंत विहार का जिम्मा


एसपी के अनुसार जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी दलीप कुमार के खिलाफ पुलिस थाना दाड़लाघाट में दो मामले दर्ज हैं। जिनमें एक में पुलिस ने उसे 6.13 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। उस पर दूसा मामला मारपीट का दर्ज है। जिसमें पुलिस उसकी तलाश कररही थी। आज पुलिस दोनों को अदालत के सामने पेश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *