उत्तराखंड…कोरोना : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया होम आइसोलेशन के नियमों में बदलाव, जानें विवरण

हल्द्वानी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर होम आइसोलेशन के नियम में कुछ बदलाव किया है। कोरोना पाजिटिव होने के सात दिनों के भीतर यदि मरीज को बुखार नहीं आता है तो उसे होम आइसोलेशन के लिए अस्पताल से छुट्टी दी जा सकेगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे जारी कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने हल्के/बिना लक्षण वाले कोरोना रोगियों के होम आइसोलेशन (Home Isolation) के लिए संशोधित गाइडलाइन जारी की है।


मंत्रालय ने कहा, पॉजिटिव होने के सात दिन और तीन दिनों तक लगातार बुखार नहीं आने के बाद होम आइसोलेशन (Home Isolation) के तहत रोगी को छुट्टी दे दी जाएगी और आइसोलेशन खत्म हो जाएगा।

हल्द्वानी…यज्ञ : केजरीवाल के स्वास्थ्य लाभ को किया यज्ञ हवन

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक


स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि होम आइसोलेशन (Home Isolation) की अवधि समाप्त होने के बाद दोबारा टेस्टिंग की कोई जरूरत नहीं है। होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइन को प्रभावी रूप से अमल में लाने को लेकर राज्यों को कंट्रोल रूम दुरुस्त रखने को कहा गया है। ताकि जब उस मरीज की तबीयत बिगड़े और उसे होम आइसोलेशन से अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़े तो ऐसे हालात में एंबुलेंस, टेस्टिंग से लेकर अस्पताल में बेड आसानी से मिल पाए।

उत्तराखंड…ब्रेकिंग : बुली बाई ऐप पर महिलाओं की बोली लगाने वाली रूद्रपुर की युवती गिरफ्तार


बुजुर्ग मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाएगी। हल्के लक्षण वाले मरीज घर पर रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

नालागढ़…बीच बाजार: वीडियो/ दर्जी की दुकान में नकाबपोशों का तांडव, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला, देखें सीसीटीवी फुटेज

इसके लिए घर पर प्रॉपर वेंटिलेशन होना जरूरी है। मरीज को ट्रिपल लेयर मास्क पहनने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, मरीज को ज्यादा से ज्यादा लिक्विड लेने की सलाह दी गई है। वहीं, ऐसे मरीज जो एचआईवी संक्रमित हैं या जिनका ट्रांसप्लांट हुआ हो और कैंसर के मरीज को डॉक्टर की सलाह के बाद ही होम आइसोलेशन में जाने की इजाजत होगी।

काठगोदाम…बैठक : एनई रेलवे मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि मिले सहायक मंडल इंजीनियर से, कई समस्याओं का हुआ निराकरण

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल


बिना लक्षण वाले और हल्के लक्षण वाले मरीज जिनका ऑक्सीजन सेचुरेशन 93% से ज्यादा हो उन्हें होम आइसोलेशन में जाने की इजाजत होगी। माइल्ड और एसिम्प्टोमेटिक ऐसे मरीज जो होम आइसोलेशन में होंगे उन्हें जिला स्तर पर कंट्रोल रूम को लगातार संपर्क में रहना होगा।

उत्तराखंड… महामारी : प्रदेश में कोरोना का तिहरा शतक, 12 जिलों में मिले 310 नए केस, एक की मौत, जानिए अपने जिले का हाल

कंट्रोल रूम उन्हें जरूरत पड़ने पर टेस्टिंग और हॉस्पिटल बेड समय पर मुहैया करवा सकेगा। मरीज को एस्टरॉयड लेने की मनाही है। इसके अलावा, सिटी स्कैन और चेस्ट एक्सरे बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *