बिलासपुर न्यूज : वरिष्ठ अधिवक्ता विजय ठाकुर एक बार फिर बने बिलासपुर बार एसोसिएशन के प्रधान

सुमन डोगरा, बिलासपुर। वरिष्ठ अधिवक्ता विजय ठाकुर को एक बार फिर से बिलासपुर बार संघ का प्रधान चुना गया है। उनका निर्वाचन सर्वसम्मति से हुआ।

यह जानकारी देते हुए अधिवक्ता अमित कुमार शर्मा ने बताया कि बिलासपुर बार संघ की बैठक बार रूम बिलासपुर में हुई। जिसमें पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस बैठक में सभी अधिवक्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

उन्होंने बताया कि सभी अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति और सहमति से वरिष्ठ अधिवक्ता विजय ठाकुर को दोबारा बार एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया। जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया।

उन्होंने बताया कि अधिवक्ता आरके रघु को उपाध्यक्ष व अधिवक्ता विजय कुमार को सचिव, नेहा चौहान को सहसचिव और विजय जालप को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

उन्होंने बताया कि सभी अधिवक्ताओं ने कहा कि पहले इस कार्यकारणी का कार्य बहुत ही अनुशासित और सराहनीय रहा, जिसके कारण अधिवक्ता विजय ठाकुर को सबकी सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद की कमांन सौंपी गई। सभी अधिवक्ताओं ने विजय ठाकुर और उनकी सारी टीम को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना रनौत ने हिमाचल सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, प्राकृतिक आपदा के लिए दिए गए 1800 करोड़ का मांगा हिसाब

नवनियुक्त प्रधान एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विजय ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा
कि सभी अधिवक्ताओं द्वारा दी गई जिम्मेवारी को सहर्ष स्वीकार करते हुए
विश्वास दिलाया कि वे अधिवक्ताओं की हितों की रक्षा के लिए दिन रात तत्पर
रहेंगे। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं का आभार भी व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन खेल : राज्यस्तरीय अंडर-19 बास्केटवॉल में सोलन रनरअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *