कोरोना अपडेट…#उत्तराखंड : 21 नए केस, 14 की घर वापसी, अल्मोड़ा के एक चिकित्सालय को अब आई एक मौत की याद

देहरादून। कोरोना उत्तराखंड में अपनी ही चाल से चल रहा है। आज सूबे में 21 नए केस सामने आए तो 14 ने कोरोना को हरा कर घर वापसी की।

प्रदेश में कोरोना की वजह से कोई मौत तो नहीं हुइ्र लेकिन अल्मोड़ा जिले के एक चिकित्सालय में पांच मई को हुई एक कोरोना संक्रमित की मौत का ब्यौरा अवश्य सरकार को अब उपलब्ध कराया है। इस तरह प्रदेश में कोरोना से मरने वाले की संख्या अब 7390 हो गई है। अकेले अल्मोड़ा जिले में कोरोना 196 लोगों की जान ले चुका है।


आज सबसे ज्यादा 9 नए मामले प्रदेश की राजधानी देहरादून में सामने आए। जबकि चमोली में 6 नए केस दर्ज किए गए। इसके अलावा उधमसिंह नगर व उत्तर काशी में दो—दो केस दर्ज किए गए हैं। अल्मोड़ा और पौड़ी में एक एक नया मामला सामने आया है।

बागेश्वर, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, टिहरी व रूद्रप्रयाग में आज कोई भी नया केस सामने नहीं आया।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग: दो दोस्तों में शराब पीने के बाद हुआ विवाद, तो एक ने दूसरे के सीने में मारी गोली, हालत नाजुक

https://chat.whatsapp.com/HcDbII6E0hOIZ73DD2mLXa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *