नैनीताल… उत्तराखंड के सबसे छोटे सितार वादक हर्षित का छात्रवृत्ति के लिए चयन

नारायण सिंह रावत
नैनीताल।
सरोवर नगरी नैनीताल के हर्षित कुमार का चयन सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति में हुआ है। हर्षित लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल में कक्षा 8 के विद्यार्थी हैं और लगातार राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपने सितार वादन की प्रतिभा को प्रदर्शित कर रहे हैं।

इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सीसीआरटी की परीक्षा में कुल 5556 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इनमें से उत्तराखंड से मात्र हर्षित का चयन हुआ है। हर्षित लखनऊ घराने से अपने दादा सुरेश कुमार ( सितार वादक) व अपने पिता अमृत कुमार ( सितार वादक) से सितार व संगीत की शिक्षा ले रहे हैं।

सितारगंज…अब लीजिए पीली और बैंगनी गोभी का भी स्वाद, बिज्टी निवासी अनिल दीप सिंह ने खेतों में उगाई जैविक सब्जी

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप

हर्षित विगत वर्ष भी मोहन उप्रेती लोक सांस्कृतिक कला एवं विज्ञान शोध समिति अल्मोड़ा द्वारा बाल प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं। और उत्तराखंड राज्य से बाहर भी हर्षित प्रतियोगिता में लगभग आठ बार राष्ट्रीय स्तर पर लखनऊ. जालंधर, हरियाणा, यमुनानगर आदि स्थानों पर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

हल्द्वानी…अब एक ट्रेन से जुड़ेगे काठगोदाम और मुंबई, फिलहाल साप्ताहिक और 9 फेरों के लिए की गई है व्यवस्था

हर्षित की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएस नेगी, संगीत कलाकार अनिल घिल्डियाल, अनवर जमाल (फिल्म निर्देशक) माया चनियाना, गोपाल जोशी, अमन महाजन समेत रंगकर्मी संगीत प्रेमियों ने खुशी व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *