CHess Tournament– शारदा पब्लिक स्कूल की वर्णिका भोज बनी ओपन कैटेगरी में ओवरऑल चैंपियन

अल्मोड़ा-शारदा पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय सतन से प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया है, प्लस अपरोच फाउंडेशन द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बड़े ही उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता के ओपन कैटेगरी में शारदा पब्लिक स्कूल की वर्णिका भोज ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की।

वही बालिका वर्ग में वर्णिका डालाकोटी पहले,वंशिका अधिकारी दूसरे और निधि चौधरी तीसरे स्थान पर रही।अंडर 11 बालिका वर्ग में मैत्रिया पांडेय, अंडर 9 बालिका वर्ग में आर्वी बड़थ्वाल,अंडर 11 बालक वर्ग में जागृत कांडपाल, अंडर 9 वर्ग में प्रांजल जुयाल अव्वल रहे।

ओपन कैटेगरी में शारदा पब्लिक स्कूल की वर्णिका भोज ओवरऑल चैंपियन बनी,दूसरे स्थान में आर्मी पब्लिक स्कूल के गौरव रजवार,शारदा पब्लिक स्कूल के सौम्य पटियाल तीसरे स्थान में रहे। इस प्रतियोगिता में 70 से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्लस अपरोच फाउंडेशन के प्रमुख और गेल इंडिया लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन आशुतोष कर्नाटक ने विजेता बच्चों को पुरूस्कार बांटे और अपनी शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट शेखर लखचौरा,सतीश ,हरीश कनवाल,दीपांकर कार्की,शारदा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या विनीता लखचौरा,प्रतियोगिता के आयोजक और मनोज सनवाल,हर्षवर्धन पांडे,चीफ आर्बिटर मुकेश जोशी,संतोष कुमार,आर्मी पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर मेहता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एल. बी. ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *